QUOTES ON #कपडे

#कपडे quotes

Trending | Latest
8 JAN 2017 AT 17:23

अगर कपड़े बोल पाते,
'तुझे' बेनक़ाब कर जाते।

तेरी वो मानसिकता..तेरी घटिया सोच,
सबकी परतें ख़ोल जाते।

तेरी हर एक ओछी हरकत बताते,
तेरी गन्दी नज़रों को देख..
अपनी नज़रों से ही रोते जाते।

शुक्र मना ऐ ज़ालिम,
की कपडे बोल नहीं पाते।

वरना तुझ जैसे भेड़िये,
इस समाज में टिक नहीं पाते।
- साकेत गर्ग

-


26 DEC 2017 AT 17:15








नजरों का फरक है जनाब.
कपडों से क्या तोलते हो??
जब जिस्म नोचते वक्त नही सोचा...
लिबास ओढ़ाते वक्त क्या सोचते हो??
जब बेबस कोई सड़क पर हो पड़ा...
आँखे निची क्या करते हो??
जब इंसानियत को ही मार ड़ाला...
-डॉल



-


2 OCT 2018 AT 18:10

तुम्हें मेरे "कपड़े" छोटे लगते है ....

और मुझे तुम्हारी "सोच"..!!

-


3 MAR 2017 AT 20:23

करता तो हूँ तुमसे प्यार,
पर जतलाऊं कैसे?
बस कुछ खुल्ले पैसे हैं,
तुम्हे बाहर मिलने बुलाऊँ कैसे,
महँगी चॉक्लेट..
महँगे गुलाब दिलाऊँ कैसे,
रूठे रहने का बहाना करता हूँ,
तुमसे मिलके अपने सादे कपडे
दिखलाऊँ कैसे,
चाहता हूँ तुमसे ढेर सारी बातें करना,
पर करने नहीं देते मेरे हालात
इन हालात को समझाऊँ कैसे,
सर पर है ज़िम्मेदारियाँ कईं,
इन ज़िम्मेदारियों को
एक अपने प्यार के कारण
झुटलाऊँ कैसे....
करता तो हूँ तुमसे प्यार,
पर जतलाऊं कैसे?
- साकेत गर्ग

-


25 AUG 2017 AT 18:41

He:- शर्म आनी चाहिए तुम्हे जो इस तरह के कपडे पहनती हो......!

She:-शर्म तुम्हे आनी चाहिए जो तुम मुझे मेरे कपड़ो से देखते हो.....!

-


4 JUL 2020 AT 19:09

इस बेवफ़ाई के दौर में,
मैं पाग़ल वफ़ा की तलाश में निकल पड़ा,
मुझे इल्म तो था,
लोग यहा कपड़ो की तरहा इश्क़ बदलते हैं,
पुराना हो जाए तो फ़ेक देते हैं...!!

-


25 JUN 2022 AT 9:51

सोच
👇
कैप्शन

-


31 MAR 2021 AT 22:33

कपड़े

-


27 SEP 2021 AT 13:10

संस्कार

-


9 OCT 2018 AT 22:23

गलत इरादे वालों कि, सोच होती है छोटी
फिर कपडे छोटे पहने,बेटी बड़ी या छोटी

-