आध्या रेणु   (आध्या रेणु)
1.2k Followers · 355 Following

read more
Joined 22 June 2018


read more
Joined 22 June 2018

The sperm baby
part :9

-



dear bhai....

-



The sperm baby..
Part :8

-



लेखक और कहानियाँ.... ।

-



उसके दामन में पैबंद दिख रहे हैं,
ए खुदा, तेरा बन्दा सताया हुआ लगता है..।

-



अपनी - अपनी गुदडी में सिमटे हुए लोग,
कुछ जिंदा, कुछ मुर्दा से लोग... ।

-



वो लौटा है जरूर फ़िर इस शहर में,
हवा आज बहकी सी चल रही है..।।

-



The sperm baby
part - 7

-



जब मैं ईश्वर से कहूँ, "कभी मेरी भी सुन लो भगवान".. ।

तब ईश्वर :- 👇

-



धूप... ।
धरा जब ग्रीष्म ऋतु के प्रभाव से तप्त हुई, उसके भीतर ज्वाला धधकने लगी, सूर्य की तेज किरणें जैसे धरा की त्वचा के भीतर किसी सुई की नोक सी चुभती थी...।
धीरे - धीरे बारिशें हुईं धरती मन भर भीगी, आकाश में काले मेघ का घुमड़ना, दहाड़ना, पेड़ों के पत्तियों से नृत्य करती ठण्डी बयार और रिमझिम की बूंदे, अहा मनोहर दृश्य, धरा तृप्त हुई हरा दुशाला ओढ़े उसका रूप नैनो को सुकून देने लगा..., मगर ये बारिशें भी अड गयी, विकराल रूप धर तबाही ले आयी, बाढ़, तूफ़ान, जल का प्रकोप, फिर धरा सहम गयी..।
धरा की बेबस स्थिति देख यूँ सर्दियाँ आ गयी, सर्दियां.. ठण्डी शीतल लहरे, किन्तु अब सब धूप तलाश रहे थे भीनी - भीनी सी धूप... ।

क्या समझे?

-


Fetching आध्या रेणु Quotes