मेरा दिल मोम सा...
उसके इरादे आग से...-
11 SEP 2020 AT 10:36
इरादे मेरे नेक और साफ रहते हैं
इसीलिए लोग अक्सर मेरे खिलाफ रहते हैं
-
18 AUG 2020 AT 15:35
अपने इरादे पर अटल रहिये, धीरे-धीरे और भी लोग आपके साथ जुड़ते जायेंगे.
-
7 SEP 2020 AT 23:10
छोड़ दिया ना अकेला, मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे। वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे?-
17 NOV 2020 AT 17:51
मैंने उनसे मिलने के वादे क्या किए
उन्होंने अपने इरादे ही बदल लिए-
11 NOV 2019 AT 20:45
उसकी यादें आखिर जा मिटी
जब बदन-ए-शोहरत मिट्टी में जा मिटी
मेरे इरादे खा लिए मेरे अंदर की दीमक ने
अच्छा हुआ आज इश्क़ बीमारी जा मिटी-
3 JUN 2019 AT 12:57
उनकी यादें याद करें तो
उनके वादे याद आते हैं
उनके वादे याद करें तो
उनके इरादे याद आते हैं
....हम करें तो करें क्या??-
23 MAY 2021 AT 17:21
आईने बहुत देखे थे उम्र भर से हमने
तुम्हारी आँखों सा प्रतिबिम्ब, कहीं मिला ही नहीं
शिकायतें हमें भी बहुत थी तुमसे मगर
जबसे मिले हो तबसे, इस दिल में कोई गिला ही नहीं-