आज बात संविधान के आठवीं अनुसूची की
-
▬▬▬●ஜ۩۞۩ஜ●▬▬▬
📘✍️जय भीम📘✍️
▬▬▬●ஜ۩۞۩ஜ●▬▬▬
📘✍️04 जुलाई 1925
जेधे ने पुणे नगर पालिका को क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा का संकल्प भेजा।
📘✍️04 जुलाई 197
डॉ. विश्वरत्न कोलंबो से बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रीलोकनाथ का पत्र।
📘✍️04 जुलाई 1947
केंद्रीय संविधान समिति की रिपोर्ट पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रस्तुत की गई थी।-
👀6जुलाई👀
▬▬▬▬▬▬
👀 विश्व ज़ूनोस दिवस 👀
विश्व ज़ूनोस दिवस हर साल 6 जुलाई को आयोजित किया जाता है। 6 जुलाई, 1885 को यह दिन मनाया जाता है, जब लुई पाश्चर ने रैबीज वायरस के खिलाफ पहला टीका सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। थीम दिवस जूनोटिक रोगों के जोखिम के लिए जागरूकता बढ़ाता है।
Zoonoses संक्रामक रोग (वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी) हैं जो जानवरों से मनुष्यों में फैल सकते हैं, और इसके विपरीत। Zoonoses जानवरों के प्रत्यक्ष संपर्क से या अप्रत्यक्ष रूप से, वेक्टर-जनित या खाद्य-जनित से फैल सकता है।
ज़ूनोटिक रोग बहुत आम हैं, उदाहरण के लिए टिक-जनित एन्सेफलाइटिस और बोरेलिओसिस। लेकिन कई खाद्य जनित संक्रामक रोग जैसे साल्मोनेला, यर्सिनिया, ईएचईसी, बोटुलिज़्म या कैंपिलोबैक्टर सभी भी ज़ूनोस हैं।
ज़ूनोटिक रोगों से कैसे बचें?👀
साबुन और साफ पानी से हाथ धोने से हाथ की स्वच्छता अच्छी होती है
मच्छरों, टिक्स और fleas से काटने के लिए निवारक कपड़े
भोजन को सुरक्षित रूप से स्टोर करें और ठीक से पकाएं
जानवरों से काटने और खरोंच से बचें-
Just love to be with nature
And describe the humanity
In one simple word - LoVe
जब भी सोचा कि तू नहीं है मौला
यक़ीन तूने अपनी मौजूदगी का दिला दिया।
-
👨🏻🏫Guru you
✍️can teach education
️🗣️His
📘how to use,,
👨🏻💻 These
Depends on you.
-
छोड़ के अपनी तहजीब अपनी संस्कृति
तू क्या अब होना चाहता है?
छोड़ कर इश्क़ प्रेम मोहब्बत
'फॉल इन लव' होना चाहता है?-
Never Let Me Go!
No Matter I Run Fast
or Walk Slow..
कभी जाने ना देना
हो खता तुमसे या
गुस्ताखी मैं कर दूँ ।-
@love_ki_pathshala_
इस दुनिया के
शोर शराबों से
अलग जब
किसी बात
पर तुम
इंग्लिश में
गुस्सा करते हो
तो बहोत
अच्छा लगता है!!-
✍Type✍
When I gona type something I don't know what I typing.
But when my fingers gona on keypad it's running here and there for few minutes and after that somelines shown on front of me that lines I'll share with u every time and u give so much love to me.-
यदि
आप 🤔खुद से बहस करोगे तो
सारे 📈सवालों के जवाब मिल जाएंगे, 📘✍️
अगर
🗣️👤दुसरो से करोगे तो
और 🤷🏻♂️नये सवाल खड़े हो जायेंगे,
जब मनुष्य
अपनी 🤔ग़लती का 👨🏻🎓वक़ील
और
दूसरों की गलतियों का 🤴🏻जज बन जाता है ,
तो 👀फैसले नही 👥फासले हो जाते है।-