रिश्ते और रास्ते तब खत्म हो जाते हैं
जब पांव नहीं दिल थक जाते हैं ..
आभार प्रकट करना और माफी मांगना
ये दो गुण जिस व्यक्ति के पास हैं वह
सबके करीब और सबके लिए अजीज
होता है। जिंदगी के इस मोड़ पर हमें वही
करना चाहिए,जो हमारा दिल हमसे कहे..!
क्योंकि जो दिमाग हमसे कहता है वो मजबूरी
और जो दिल कहता है वो मंजूरी होती है।
🌷आपका दिन शुभ हो🙏🌷-
हम कुछ भी नहीं थे 👩
सबने हमको खास बना दिया👸
क्या बच्चे क्या मित्रों ने👫👬🙎🧛
कल से शुभकामनाओं का
अम्बार लगा दिया 🌹🌹🌹🌹
सबसे मिली जन्मदिन की 🎂🎂
शुभकामनाओं ने 🎂🌹
फिर से मुझे बच्चा बना दिया🤗
2000 कोट्स का मेरा✍️✍️
आज सपना पूरा हो गया था👍
जा रहे थे आज yq छोड़कर😥
एक बच्चे की कसम ने 🙋❤️
हमको फिर से वापिस बुला लिया !!👩
Yq के सभी मित्रों और बच्चों को
मेरा हार्दिक आभार और आशीर्वाद
🙏🌹🌹🙌❤️🙌🌹🙏
-
तुम्ही सर्वांनी माझ्या लेखनाला
दिलेल्या प्रतिसादाबद्दल आणि प्रेरणेबद्दल
मी तुम्हा सर्वांची खुप खुप आभारी..😊
मनस्वी धन्यवाद🙏🙏
सुप्रभात...शुभ दिवस..🌼🌿🌻🌿🌹— % &-
आपका तहे दिल से शुक्रिया🙏
सहृदय आभार🙏
आपने मेरी रचना को
सराहा और विजेता
घोषित किया
मैं अत्यधिक अभिभूत
और भावविभोर हूँ😊
आपके उत्साहवर्धन से,
भविष्य में भी आपसे प्रेरणा
और प्रोत्साहन मिलता रहेगा
इन्हीं कामनाओं के साथ
पुनश्च हार्दिक धन्यवाद🙏-
आपका तहे दिल से शुक्रिया🙏
सहृदय आभार🙏
आपने मेरी रचना को सराहा
और विजेता घोषित किया,
मेरा उत्साहवर्धन किया
मैं अत्यधिक अभिभूत हूँ😊
आगे भी हम सबको आपसे प्रेरणा
और प्रोत्साहन मिलता रहेगा
इसी कामना के साथ
पुनः बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद🙏🙏-
इस आभार प्रदर्शन के जहाँ मे
भार तो बस कुर्सी का पड़ता है।
जैसा जिसका पद, वैसी मिलती है इज्जत।-
@कोरा काग़ज़ @Team ""कोरा काग़ज़""
आपका तहे दिल से शुक्रिया🙏 सहृदय आभार🙏
आपने मेरी रचना को सराहा और विजेता घोषित किया
मैं अत्यधिक अभिभूत हूँ🙏🙏😊
मेरे सभी स्नेहीजन जिन्होंने मुझे अपने अमूल्य और सुशोभित विचारों से प्रोत्साहित किया मैं आप सभी का भी सहृदय आभार व शुक्रिया व्यक्त करती हूँ🙏🙏😊-
"माननीय मंच" आपसे प्राप्त
ग़ुलाब के अलंकार हेतु,
सतत सराहना व सम्मान हेतु
कोटि कोटि आभार
सह धन्यवाद
💐💐🙏💐💐-
आपका तहे दिल से
शुक्रिया🙏अनेक आभार 🙏
आपके उज्जवल भविष्य
की कामना करती हूँ🙏💐💐-