QUOTES ON #अनेकता

#अनेकता quotes

Trending | Latest
12 MAY AT 10:08

मैं अपने हैबत की आख़िर पर खड़ी हुँ..
सुनो वैरी......
इसके बाद घबराना 'तुमको' ही है..!

-


11 AUG 2019 AT 20:43

लिखता हूं मैं प्यार की बातें और लिखता ही रहूंगा
तुम करना प्यार की बातें मैं सुनता ही रहूंगा
मैं करता हूं प्यार देश से और करता ही रहूंगा
दिल में मोहब्बत है देश के लिए तो इजहार करता रहूंगा
ऐ वतन में जहां भी जाऊं तुझे याद करता ही रहूंगा....

-


27 MAR 2020 AT 19:43

अनेकता में एकता ,भारत की विशेषता ,

पढ़ा बहुत पहले हमने ,जीया अब हैं ।

-



ये हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई
रहे न अब ये भाई भाई
मारकर एक दूसरे को ये तो
अब तो बन गए बड़े कसाई
न छोड़ते है किसी बूढ़े को
न छोड़ा उस नन्ही परी को
ए खुदा कैसी ये तेरी खुदाई
के हो गए दुश्मन भाई भाई...

-


11 AUG 2019 AT 19:07

इंसानियत की कहानी,
नफ़रत को दूर करे,
बोले मीठी वाणी,
अनेकता में एकता,
है अपनी विशेषता,
देश की अखंडता,
है हमारी सफलता।

-


13 APR 2019 AT 10:55

दुनिया ने कह दिया अनेकता मे एकता है भारत
पर असल मे एकता से अनेकता का विस्तार है भारत

-


31 OCT 2018 AT 12:45

अनेकता के अलगाव की विषमता के बीच स्वंतत्र भारत को एकता के समसूत्र में पिरोकर एवं हमारी विविधता को अखंड बनाकर आधुनिक भारत का निमार्ण करने वाले लौहपुरूष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।

-


15 AUG 2020 AT 10:19

अनेकता के इस जहां में एकता की कहानी लिखेंगे ,,
कोई पूछे हमारा पहचान तो हम हिंदुस्तानी लिखेंगे 🇮🇳

-


27 NOV 2020 AT 0:13

कोई भी रिश्ता तभी टिकता है जब सभी मिलकर प्रयास करे।
सभी एक दूसरे का ख्याल रखे, एक दूसरे को समझे और हर स्तिथि में एक दूसरे का हाथ थामे रखे, केवल अपना ही नहीं पूरे टीम के बारे में सोचे।
सबसे एहम है "आपस का प्यार और विश्वास बढ़ता रहे"।
*टीम - दोस्तो का समूह, परिवार या कोई टीम।

-


20 JUL 2023 AT 23:17

"एकता और एकजुटता"
भारत अनेक धर्म व प्रांतों का देश है ।
भारत विभिन्न समुदायों का देश है ।।
भारत के रीति रिवाज अनेक ।
मगर सब की राष्ट्रभाषा केवल एक है।।

यहां मंदिर में पंछी दाना चुगकर मस्जिद में पानी पीती है ।
यहां बुद्ध के उपदेश और ईसा मसीहा की गाथाएं सुनाई पड़ती है ।।
और रहते हैं,अनेक लोग मिल जुलकर ।
क्योंकि एकता और एकजुटता हर एक में दिखाई देती है।।

मेरा न मज़हब ना मेरी कोई जाती है ।
मेरा न कोई धर्म ना मेरी अलग पहचान है ।।
मैं उस देश का नागरिक ।
जिसमें एकता की अलग मिसाल है।।
प्रियंका बिष्ट

-