पैसा भी क्या अजीब चीज है
इंसान को अपने ही घर से दूर कर देता है।-
kal sab ke liye misal banunga....@_@.
जिस लड़की को
हर लड़के से बात करने का चस्का लग जाये...!
वो कभी वफादार नहीं हो सकती...!-
"मैं ठीक हूँ,
यह तो हम किसी से भी कह सकते हैं,
लेकिन....
"मैं परेशान हूँ,
यह कहने के लिए कोई बहुत खास चाहिए.-
जिंदगी में कुछ भी करके
बस पैसा कमाना सीख ले विजय ,
क्योंकि लोग उनकी नजरों से नहीं
बल्कि तेरी औकात से तुझे देखते हैं।-
लड़के का जीवन आसान नहीं है
अक्सर हर लड़के की लाइफ मै, होते है ये सवाल..?
प्यार परिवार या रोज़गार.. भला कैसे चलेगा हमारा घरबार..!!
कर तो लेते हैं ये मोहब्बत का इज़हार,
पर वक्त के साथ महंगा पड़ता है इनको प्यार..!!
कमाने को पैसा, घर से दूर जाते है.. क्या थे इनके सपने ?
क्या थी इनकी ख्वाइसें. सब भूल जाते है..!!
जिंदगी की राहों मै अक्सर, ये खुद को अकेला पाते है...
फिर भी न जाने क्यों, लड़के मुस्कुराते है..!!
हंसते हंसते ये सबको गले लगाते है, आए कभी जो आंसू..
तो उन्हें ये पी जाते है..!!
देखकर कमाई सब इनसे रिश्तें बनाते है, जो देखी जेब खाली.. तो वही इन्हें छोड़ जाते है..!!
फिर भी न जाने क्यों, लड़के मुस्कुराते है..!!-
जानवर नहीं हूँ मैं इंसान हूँ मैं भी ...
तो क्यूँ करते हो जानवर जैसे बर्ताव मुझसे ....
दर्द होता है मुझे भी चोट लगती हैं ...
पर मेरा दर्द क्यूँ न माने कोई ...
आँखों में कई सपने मेरे भी थे ...
पर इन सपनो का अब कोई साहिल नहीं ...
मर भी जाऊ मैं सबको प्यार देते - देते ...
मिट भी जाऊं मैं सबका सम्मान करते करते ..
तो भी क्या फर्क पड़ेगा किसी को ...
के उनके लिए तो मैं सिर्फ एक पत्थर हूँ कोई इंसान तो नहीं .....-
चंद अहसास ही मिले हैं अभी तो प्यार के @_@
अहसासों में खोना तो अभी बाकि है-
करुणा वायरस से भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है तुम्हारा इश्क।
एक पल में न जाने कितनी ही दफा जान लेता जा रहा है तुम्हारा इश्क-
एक नज़र है तू दीदार के लिए
एक लम्हा है इंतज़ार के लिए
एक ख़्वाब है तू जिसे मेरी आँखें देखे
तू एक तस्वीर है प्यार के लिए......-