There are ups & down we face at different stage of life.
To live life we just need to maintain energy by giving space to our own self & hobby.-
रात के अंधेरे में वो टिमटिमाते तारे।
वो हवा का ठंडक भरा एहसास।
रात की चांदनी और सुकून भरी रात।
कैसे भूलू मैं ये जस्बात।
माना जस्बात जरूरी है
पर अस्तित्व भी तुम्हारा कही ज्यादा जरूरी है।
जरूरी है तुम्हारा उड़ना,
जरूरी है तुम्हारा बोलना,
जरूरी है तुम्हारा खुद के लिए खड़ा होना।
जरूरी है तुम्हारा तारों की तरह स्वयं जगमगाना।
तब रास आयेगी वो हवा की ठंडक एहसास
रात की चांदनी और सुकून भरी रात
और तब ये जस्बात होंगे कुछ ज्यादा खास।
- प्रज्ञा मंडावी
-
कोई भी रिश्ता तभी टिकता है जब सभी मिलकर प्रयास करे।
सभी एक दूसरे का ख्याल रखे, एक दूसरे को समझे और हर स्तिथि में एक दूसरे का हाथ थामे रखे, केवल अपना ही नहीं पूरे टीम के बारे में सोचे।
सबसे एहम है "आपस का प्यार और विश्वास बढ़ता रहे"।
*टीम - दोस्तो का समूह, परिवार या कोई टीम।-
लोग आजकल खुले विचारों(open minded) का अलग ही अर्थ लगाते है।
मेरी दृष्टि से खुले विचारों का अर्थ है सभी को स्वीकार के भाव से देखना किन्तु उसी का अनुसरण करना जो उपयोगी, योग्य , सत्य और यथार्थ की ओर ले जाएं।😇🤘☝️-
Dance to heal.
Dance to create happiness.
Dance to spread positivity.
Dance for health.
Dance to refine steps.
Dance to release.
Dance for the world.
Dance for the universe.
Dance for the body , mind n soul.
Dance to align.
Dance to express.
Dance to learn.
Dance for life.
Dance for every process you are going through in life.
-
Respect money, earn money, invest money, use money for necessary things.
Give and take money with happiness.
Smart people save and invest money.-
Do not sell yourself for money.
Because money will not give you, peace, happiness and respect.-
अध्यात्म या योग का अर्थ ये बिल्कुल नहीं है कि आप खुद को सख्त(rigid) बनाए या लकीर के फकीर बनाए।
ये तो एक प्रक्रिया है जिसमें आवश्यकता या परिस्थिति के अनुसार खुद को मजबूत , लचीला और सख्त आदि रहना सीखना होता है। खुद को ऐसा बनाना जिससे जीवन और अंतरात्मा का संगीत बजता रहे।-