कभी कभी झुकना भी अच्छा होता है
क्योंकि जो झुकता है वही पूरा खाली होता है
अकड़ तो अहंकार का प्रतीक होती है
और अहंकारी को जब वक्त झुकना सिखाता है।
तब वो कहीं का नहीं रह जाता है।-
19 JUN 2020 AT 14:40
30 SEP 2020 AT 10:56
सिर्फ एक वादा जिंदगी भर
अपने आप से निभाना
जहां आप गलत ना हो वहां
सिर कभी मत झुकना-
5 DEC 2019 AT 16:14
मैंने खुद को तडपते देखा है
हर एक पल के लिए
जो पल तुमने युही गवा दिया
अपने अकड और गर्व की वजहसे..-
29 JUL 2020 AT 17:18
रिश्ता निभाना है तो अकड नहीं
अपने रिश्तो पे मजबूत पकड रखो...-
22 OCT 2018 AT 16:18
मैंने अक्सर इंसानी गधों को,
धीमे चलते देखा हैं,
जाहिर सी बात हैं......
अकड़ का बोझ भारी जो ठहरा ।
-
28 DEC 2018 AT 19:44
तेरे प्यार का गुरुर साथ हो
तो मुझमे जीने की अकड भी है...
रिंकी.........-
5 MAR 2019 AT 21:11
बीमार पड़ा है दिल एक तरफा प्यार के चक्कर में,
फिर भी जश्न मना रहा अपनी बर्बादी के अकड़ में।-
23 NOV 2020 AT 0:05
कभी दिल करता है डूबा दूं अपनी कश्ती,
इरादा बदल जाता है,
तूफानो की अकड देख कर ....-