उन्होंने कहा कि एक शब्द में 'जवाब' दो
और कहा - " हम कैसे लगते है? "
हमने भी कहा दिया - "लाजवाब..!"
❤️❤️ Vigorous_vibsss❤️❤️-
हमें देख कर तो
दुनिया दंग रह जाती है
क्योंकि हम दिल से और
दिमाग से हिंदुस्तानी है
चाहे लोग कुछ भी करें पर हम
हमारे देश
भारत और उसके
संविधान की
रक्षा
में अपने प्राणों के बलिदान भी देंगे
जय हिंद
एक छोटा सा देश प्रेमी-
कभी मंदिर, कभी मस्जिद, कभी काबे कैलास में
वर्षों बीत गए भटकते सुकून की तलाश में
यमुना गया, गंगा गया, गया कुंभ प्रयाग में
कितने जूते घिस डाले सिर्फ सुकून की तलाश में
माटी पूजी, पीपल पूजा, पूजे राम वनवास में
तन की लंका जल गई सुकून की तलाश में
साथी खोजे, हाथी खोजें, खोजी बाहें इस आस में
कहीं तो खोज समाप्त हो सुकून की तलाश में
जीवन पूरा बीत गया बस इसी आस में
अर्थी पर अब अर्थ है पाया सुकून की तलाश में-
आज का विचार
आप अपने अधिकारों के प्रति ही जागरूक ना रहे
अपितु इस बात का भी ध्यान रखें
कि आप सही मार्ग पर है या नहीं।-
बस....
इतने करीब रहो,
अगर बात ना भी हो तो..
दूरी ना लगे..!!-
मेरा अक्स!
कौन था वो अजनबी शख्स,
जीसका पीछा करे मेरा अक्स!
खामोशी मे डूबा था वक्त,
फिर भी मदहोश था माहौल समस्त।।
था मैं अपनी ही धुनमे मलंग,
लेकिन जब जाना उसे, रह गया मैं तो दंग।
है यह नज़्म उसपे क़ुर्बां;
भले ही क्यों न ले, वो सहस्र इम्तिहान।।
जब भी देखा है उसे,
न जाने क्यों हर बार
हुआ है मेरा जीया बेकरार।।
भलीभांति ज्ञात थी उसे अपनी हकीकत;
जीससे नहीं थी उसे तनिक भी शिकायत।
यकीनन हैं यह खूबसूरत एहसास;
तु है मेरा, समजले यह, ए मेरे खास।।
◆●◆
-
किस किस को सुनाऊँ मैं अपनी कहानी।
किसी तरह कट रही है ये जालिम जवानी
Valentune day जब भी करीब आता है
समंदर सा भर जाता है मेरी आंखों में पानी।।-