शमशान क़ब्रिस्तान तो वीरान हैं, साहब,
ज़िंदा रूहों को तो इंसान जलाया करते हैं।-
क़े अपने जज़बातों के जनाज़े को,
मैंने गुस्ल देकर उसे क़फ़न पेहनाया है (2),
और क़ब्रिस्तान के तलाश में घूम आया सारा जहां,
मैंने उसे दिल में दफ़्नाकर उस दिल को नया क़ब्रिस्तान बनाया है..-
श्मशान सुलग रही है, क़ब्रिस्तान बिलख रहा है
हुक़्मरान मज़े में है, इंसान दर-दर भटक रहा है-
ऐ ग़ालिब सुन
जब कभी तुझे अपने इस हुस्न पर नाज़ हो तो
इक़ चक्कर क़ब्रिस्तान में लगा कर आ जाना
हुस्न वाले वहाँ ज़मीं के नीचे ही दफ़न मिलेंगे तुझे-
आज मन बड़ा बेचैन है
लगता है उठा हो यादों का जनाज़ा,
दिल की राहों पर निकला हो जैसे
रूह के क़ब्रिस्तान की ओर-
एक कीड़ा ने विश्व भर में भीषण क़हर बरपा दिया,
चीन हैरान,अमेरिका परेशान,ईटली को रुला दिया।
ब्रिटेन थर्राया,भारत में तो लॉक डाउन करवा दिया,
जब चिंतित हैं सारे प्रधान तो क्यों पीछे रहे "इमरान"।
80 एकड़ जमीन देकर एक क़ब्रिस्तान बनवा दिया😜
✍🏻धीरज प्रताप
-
बिमारों को अब जगह नहीं मिलती अस्पतालों में
मिल जाती है बिस्तर श्मशान और क़ब्रिस्तानों में,
यही सरकारी उपलब्धि है यही तो उनका नारा है
कितनी आत्मनिर्भर है जनता ख़ुदी का सहारा है !-
ठौर न क़व्रिस्तान में,
भरे पड़े शमशान।
राज़ी नहीं सुधार को
पर अदने इंसान।।
-
कुछ किताबें क़ब्रिस्तान की तरह होती हैं,
ऐसा कोई पन्ना नहीं, जिस पर कोई अफ़साना दफ़्न न हो...-