QUOTES ON #हर_हर_महादेव

#हर_हर_महादेव quotes

Trending | Latest
27 SEP 2020 AT 6:29

-


7 JUL 2020 AT 0:00

किसी का प्रेम पाना
इतना आसान नहीं होता।
माता पार्वती ने दिया है ये उदाहरण हमें
प्रेम केवल मन को देखता हैं
शिव ने किया ये इशारा हमें
कौन कहता हैं प्रेम अधूरा होता है।
भगवान शिव ने पार्वती जी को
अपना कर दिखाया हमें
त्याग दिया खुद को इस संसार से
मां सती ने जब किया खुद को
अग्नि में समर्पित जब
फिर जन्म लेके पाया महादेव को उन्होंने
प्रेम सच्चा हो तो किसी ना किसी
जन्म में साथ मिलता तो जरूर हैं।
बस प्रेम कीजिए जिससे भी करते हैं।
बाकी का छोड़ दीजिए सब ईश्वर पर।
साथ मिलेगा की नहीं
आपको आपके प्रेमी का
मन से ये स्वार्थ निकाल कर
सिर्फ प्रेम कीजिए आप
🤗🤗🤗🤗🤗🤗

-


12 AUG 2019 AT 10:38

मेरे सर पे तो महाकाल का हाथ है
ज़माने से क्या डरु जब महादेव साथ है

-


14 DEC 2020 AT 11:30

अनेक मंदिर और धाम हैं महादेव के, लेकिन
मेरे महादेव के लिए सबसे सुंदर जगह हृदय है!
जिस तरह चारों धाम माता पिता के चरणों में है
वैसे ही महादेव का साक्षात्कार हृदय में है!

-



गुनाह करके कहां छुपाओगे ,
ये जमीं ये आसमां सब उसका हैं ... 🍁

हर हर महादेव

-



हे महादेव जी
जब जब लगा मैं डूबा तेरे बिन,
हाथ पकड़े दिखा लगा मेरे संग।

-



.......................................................
स्नेह देता सभी को मैं स्नेह चाहूं आपसे।
स्नेह का भूखा हूं बस, मतलब नहीं संताप से॥
........................................................
प्रणय अद्योपांत अर्पित, चाहता दिल में घर हूं।
भक्त भोलेनाथ का मैं,आपका अखिलेश्वर हूं॥
........................................................
🌹🙏जय शिव शंकर 🙏🌹

-


6 MAR 2019 AT 8:10

Paid Content

-


27 DEC 2019 AT 13:55

महादेव के दीवाने..

Read Caption.. 👇

हर हर महादेव.. 🙏🙏

-


13 JUL 2020 AT 5:35

अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया....

-