-
किसी का प्रेम पाना,
इतना आसान नहीं होता।
माता पार्वती ने दिया हमें यह उदाहरण,
कि प्रेम केवल मन को देखता है।
शिव ने भी हमें यह सिखाया,
कि प्रेम कभी अधूरा नहीं होता।
भगवान शिव ने पार्वती को अपनाया,
त्याग दिया स्वयं को इस संसार से।
मां सती ने जब खुद को अग्नि में समर्पित किया,
तो जन्म लेकर पाया महादेव को।
यदि प्रेम सच्चा हो,
तो किसी न किसी जन्म में साथ मिलता ही है।
बस प्रेम कीजिए,
जिससे भी करते हैं।
बाकी सब छोड़ दीजिए ईश्वर पर।
साथ मिलेगा या नहीं,
पर अपने प्रेम में स्वार्थ निकालकर केवल प्रेम कीजिए। 🤗-
अनेक मंदिर और धाम हैं महादेव के, लेकिन
मेरे महादेव के लिए सबसे सुंदर जगह हृदय है!
जिस तरह चारों धाम माता पिता के चरणों में है
वैसे ही महादेव का साक्षात्कार हृदय में है!-
गुनाह करके कहां छुपाओगे ,
ये जमीं ये आसमां सब उसका हैं ... 🍁
हर हर महादेव-
हे महादेव जी
जब जब लगा मैं डूबा तेरे बिन,
हाथ पकड़े दिखा लगा मेरे संग।-
.......................................................
स्नेह देता सभी को मैं स्नेह चाहूं आपसे।
स्नेह का भूखा हूं बस, मतलब नहीं संताप से॥
........................................................
प्रणय अद्योपांत अर्पित, चाहता दिल में घर हूं।
भक्त भोलेनाथ का मैं,आपका अखिलेश्वर हूं॥
........................................................
🌹🙏जय शिव शंकर 🙏🌹-
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया....-