QUOTES ON #हमे

#हमे quotes

Trending | Latest
27 OCT 2020 AT 4:50

और भरोसे होकर,दिल मुझे मत रुलाओ
फ़रेब है चारों ओर,बस इतना समझ जाओ

-


26 JUN 2019 AT 20:20

शुक्र हैं तेरा....
आज तूने फ़ैसला कर ही दिया,
वो जो मुझे लगता था कि,
तुम्हे मोहब्बत हैं हमसे,
उस वहम को भी दूर कर ही दिया,
मैं तो मान चला था अपनी दोस्ती कों,
एक नये रिश्ते की बुनियाद,
पर तूने फ़ैसला कर के,
आज सब साफ़ कर दिया,
वो जो था एक रिश्ता दोनों के दरमियाँ,
उससे ख़ुद ब ख़ुद दूर जा कर,
रिश्ते को ख़त्म करने का,
अपने दिल से आगाज़ कर दिया,
चलो ख़ुद से ही फ़ैसला कर,
दोनों को झूठे रिश्ते से आज़ाद कर दिया,
तुम्हारे एक फ़ैसले ने......
आज हमें बर्बाद कर दिया।।
चलो तुमनें ख़ुद से फैसला कर....
सब कुछ साफ़ कर दिया।।

-


5 DEC 2021 AT 17:31

कैसे कर लेते है लोग इश्क
दो-चार के साथ,
मुझे तो उसके बाद किसी का
ख्याल तक नहीं आता !

-


25 JAN 2020 AT 10:07

ज़िन्दगी उस खुली हुई किताब केे जैसे है जिसके chapter कभी खत्म नहीं होते.....
हर एक सेकंड , हर एक मिनट , हर एक घंटा , हर एक दिन.............
हमें कुछ ना कुछ सीखाता रहता हैं.....
ताकि हम भी इन महान् लोगों के जैसे ज़िन्दगी में कुछ बन सके.....ताकि लोग हमें भी हमेशा याद रखें......
जय हिन्द , जय भारत

-


1 NOV 2020 AT 12:34

Writer mr vivek Kumar Pandey

"हमे अपना जीवन को,
रोशनी कि तरह चमकाना है".।

-



° 😬`° `° 🙃`° `° 🥴 `° `° 😷 `°

चाइना वालों ने सच में हम लोगों
को झालर बना दिया है...
एक एक मीटर की दूरी पर लटका
दिया है... !!

° 😶 `° `° 😖`° `° ☹️ `° `° 😦`°

-


20 JUN 2024 AT 20:01


हमें भी

-


10 OCT 2019 AT 17:25

लोगों ने क्या कहा !क्या नहीं कहा! हमें उससे
कोई फर्क नहीं पड़ता है,क्योंकि की हमें पता है कि
हम सुनना क्या चाहिएऔर बोलना क्या चाहिए ।
हमें पता है कि हम क्या कर रहे है,
अगर हम सही हैं ,तो कोई कुछ भी कहें ,हमें उससे क्या हैं।।

-


19 MAR 2021 AT 15:36

इतना दिल से ना लगाया
करो मेरी बातो को
कोई बात दिल में रह गई
तो हमे भुला नहीं पाओगे

-


24 MAR 2020 AT 12:12

🌹शराबी❤ को 😍 लत🌹 लग 🌷जाती👍 है@ शराब # की ।
वेसे👌 ही #हमे 💐लत &लग ❤गयी है 🌷आप✌ की ॥ ❤❤❤❤❤

-