Chudel
-
अाज तक किसी का दिल नहीं दुखाया ....
फिर भी लोगों ने हर बार की तरह इस बार भी हमे ही कसूरवार बता दिया....
और कह दिया सारी गलती इसी की है...
😥😥😥😭😭😭-
अगर अाज हम किसी इंसान केे जज्बात के साथ खेल रहे है तो
एक दिन ऐसा भी आयेगा कि कोई ओर हमारे भी जज्बात केे साथ खेल केे चला जायेगा.....-
ज़िन्दगी के अब उस मोड़ पर खड़े हैं ना हम
कि अब फर्क नहीं पड़ता किसी केे आने से या जाने से ,
उसके रुठने से या उसके मनाने से...
अब लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दिया हैं हमने....
अब अकेले खुश हैं हम
अब ना मतलब हैं हमे ज़माने से....-
जो इंसान हमारी परवाह तक नहीं करता उसके लिये हम उन लोगों को तकलीफ़ दे देते हैं जो हमें दिल से चाहते हैं...
-
अगर कोई व्यक्ति ज्यादा बोले तो
तब भी लोगों को तकलीफ होती है.....
और अगर कम बोले
तब भी लोगों को तकलीफ.....
अब बेचारा वो इंसान कहाँ जायेंगा...
😂😂😂😥😥😥🤔🤔🤔-
सच कहा हैं किसी ने
चार दिन की ज़िन्दगी .............
चार दिन का मेला हैं.......
दुनिया में आता भी अकेला हैं....
और जाता भी अकेला हैं....
जो भी ज़िन्दगी में कमाया हैं..
मरने केे बाद यही रह जाता हैं...
इसलिए हंसते हंसते ज़िन्दगी बीताना चाहिए..
.ज़िन्दगी का क्या भरोसा ....
कि कल क्या हो......
it's reality of life-
चाहत दिल से होती है तो
वो उसकी एक झलक देखने केे लिए
मीलो दूर से भी
उसे देखने केे लिए आ जाता है ,
केवल एक सुकून केे लिए.........
it's true love-