तेरे आना मेरा दिल का है बहलाना।
तू इतनी खूबसूरत है मैं हूं तेरा दीवाना।
कोई कहता पागल मजनू दीवाना।
यह नाम हमको मोहब्बत में मिले हैं जाने जाना।-
की बन्दा पुरे घर में झाड़ू लगा ले !!
किस किस का नाम ले अपनी बर... read more
यार तेरे मिलने से दिल में सुकून मिल गया।
ऐसे लगा जैसे दिल के बगीचे में कोई फूल खिल गया।
किसी को कुछ मिलता नहीं इस जहां में
तेरे मिलने से मुझको सब कुछ मिल गया।
-
लगता है उदास हो आंखें नम है।
हमने जितनी मोहब्बत की क्या वह कम है।
इस जहां में इश्क करना कहां है आसान
जहां देखो इश्क करने वालों पर सितम है।-
शराब को शराब कहना चाहिए।
गुलाब को गुलाब कहना चाहिए।
लोग खराब को खराब कहां कहते हैं।
लोगों को खराब को खराब कहना चाहिए।-
डूब जाता चुल्लू भर पानी में मगर पानी ज्यादा है।
अभी तो जिया है बचपन पूरी जवानी जीने का इरादा है।
छोड़ देगी यह दुनिया तुम्हारा साथ में कभी ना छोडूंगा यह मेरा वादा है।
अभी तो सफर अधूरा है पूरा करने का इरादा है।
अपनों ने बिछाएं है रास्ते में सीसे उन पर चलने का इरादा है।-
अब दिल को मत सताना।
मुझे अपना जीवनसाथी बनाना।
में हु तेरा दीवाना
सुन मेरी जानेजाना।
-
अब तो वक्त भी हमारे खिलाफ वकालत कर रहा है।
जो पहले हमारी तारीफ करता था आज वो भी
हमारी शिकायत कर रहा है।
वक्त है साहब वक्त बदल रहा है।
जीवन में न जाने किया चल रहा है।
-