ज़िन्दगी में प्यार तो
मुझे दस गुना ज्यादा मिला ,
पर उसके एक गुने प्यार में
मुझे दस गुना का प्यार भी कम लगता हैं |
ख़्वाबों का आसमान था
हमारे दर्मिया ,
उसका हर एक ख़्वाब
अब सच्चा सा लगता हैं |-
सुना है बहुत खास है हम उनके लिए,
वो हमारी आंख में एक आंसू तक बर्दास्त नहीं करते।-
गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष 22 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा।
हिंदू धर्म में इस चतुर्थी का खास महत्व और स्थान हैं ,
ऐसी मान्यता है, गणेश जी को प्रसन्न करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति की स्थापना होती है।
भगवान गणेश को लड्डू और मोदक प्रिय हैं, ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को लड्डू और मोदक का भोग लगाया जाता है।
भगवान गणेश की पूजा के बाद आरती की जाती है।
कहते हैं, ऐसे करने से पूजा का फल शीघ्र ही मिलता है।।
तो प्रेम से बोलो गणपति बप्पा मोरिया...
मेरे प्रिय दोस्तों...
हमारी तरफ से आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार।।।
जय हो गणपति बप्पा मोरिया।।।
@By Vivek...-
बहुत गुरूर है हमें उनकी इस बात पर,
वो मोहब्बत से ज्यादा इज्ज़त करते है हमारी।-
क़िस्से से लेकर कहानी तक मेरी वो शख्स आया,
वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया।।-
टहनियां जब कट जाती हैं पेड़ से,
तो कहा छाव देती हैं,
टूटी हुई सारी उम्मीदें भी,
तो हमेशा घाव देती हैं।।-
घायल किया जब अपनो ने
तो गैरो से क्या गिला करना
उठाये है खंजर जब अपनो ने
तो जिंदगी की तमन्ना क्या करना-
मैं थक कर बिख़र नही जाता जब तक,
मैं माँगता रहूँगा तुमको भगवान से तब तक।।-
ये हसीन रात है,
तू जो साथ है ।
ये चांद तारे सब फिजूल हैं
यहां बस हमारी बात है।।-