QUOTES ON #हमारी

#हमारी quotes

Trending | Latest
18 JAN 2018 AT 21:05

ज़िन्दगी में प्यार तो
मुझे दस गुना ज्यादा मिला ,
पर उसके एक गुने प्यार में
मुझे दस गुना का प्यार भी कम लगता हैं |

ख़्वाबों का आसमान था
हमारे दर्मिया ,
उसका हर एक ख़्वाब
अब सच्चा सा लगता हैं |

-


30 APR 2021 AT 8:45

सुना है बहुत खास है हम उनके लिए,
वो हमारी आंख में एक आंसू तक बर्दास्त नहीं करते।

-


22 AUG 2020 AT 11:43

गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष 22 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा।
हिंदू धर्म में इस चतुर्थी का खास महत्व और स्थान हैं ,
ऐसी मान्यता है, गणेश जी को प्रसन्न करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति की स्थापना होती है।

भगवान गणेश को लड्डू और मोदक प्रिय हैं, ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को लड्डू और मोदक का भोग लगाया जाता है।
भगवान गणेश की पूजा के बाद आरती की जाती है।
कहते हैं, ऐसे करने से पूजा का फल शीघ्र ही मिलता है।।

तो प्रेम से बोलो गणपति बप्पा मोरिया...

मेरे प्रिय दोस्तों...
हमारी तरफ से आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार।।।

जय हो गणपति बप्पा मोरिया।।।

@By Vivek...

-


29 APR 2021 AT 11:47

बहुत गुरूर है हमें उनकी इस बात पर,
वो मोहब्बत से ज्यादा इज्ज़त करते है हमारी।

-


3 JUL 2019 AT 12:27

क़िस्से से लेकर कहानी तक मेरी वो शख्स आया,

वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया।।

-


21 JUN 2019 AT 10:45

टहनियां जब कट जाती हैं पेड़ से,
तो कहा छाव देती हैं,
टूटी हुई सारी उम्मीदें भी,
तो हमेशा घाव देती हैं।।

-


13 APR 2021 AT 8:04

घायल किया जब अपनो ने
तो गैरो से क्या गिला करना 
उठाये है खंजर जब अपनो ने  
तो जिंदगी की तमन्ना क्या करना 

-


23 MAY 2019 AT 7:56

मैं थक कर बिख़र नही जाता जब तक,

मैं माँगता रहूँगा तुमको भगवान से तब तक।।

-


29 MAY 2019 AT 20:25

बदल ही जाती हैं ज़िन्दगी भी,

आख़िर रास्ते यूँ सुनसान भी कब तक रहेंगे।।

-


10 OCT 2020 AT 20:56

ये हसीन रात है,
तू जो साथ है ।
ये चांद तारे सब फिजूल हैं
यहां बस हमारी बात है।।

-