संबंधों को निभाने और उन्हें
बनाए रखने के लिए.....
थोडा सा समय अवश्य निकालें l
दुनिया को हमारे ज्ञान की नहीं,
हंसमुख व्यवहार की जरूरत है l
हंसमुख व्यक्ति वह फुहार है,
जिसके छीटें हर दुखी मन को
राहत देते है l
🌷 आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-
सदा सभी का आपस में सद्भाव रहे।
किसी से न कटुता का कोई भाव रहे।।
प्रेम व विश्वास का न कभी अभाव रहे।
सदा मृदुवाणी व हंसमुख स्वभाव रहे।।
मिलजुल कर हम सब काम करें।
अपना व अपने देश का नाम करें।।
कहते हैं
जड़, जमीन और जोरू के लिए होती हरेक जंग है।
अरे, उसमें खुश रह यारा जो तेरे पास व तेरे संग है।।-
कोई ज़बाब नही आपका लाजबाब हो आप
नूर चेहरे पर तो दिखता ही है
दिल से भी गुलाब सी हो आप
हंसमुख नेकदिल बेहिसाब हो आप
यूँ कहें की जैसें हर दिल की खास मेहमान हो आप
उम्र का असर न दिखें कभी
आप रहें खुश यूँही
नई सोच को आप अपनाती रहें
कुछ पुरानी संस्कृतियों को भी बचाती रहें
सच में हर तरह से बस खुशी की वजह
बारिश की फुहार तो कभी बसंत बहार हो आप
Wish you a very happy birthday bua💗
-
हंसमुख दिल चाहे जिंदा हो
या रोज रोज मरता है
वो सबकी पूछ किया करता
कोई उसकी पूछ नहीं करता है।-
माना कि जिंदगी में दुख है
पर दुख के बाद सुख भी तो हैं
सुख-दुख का सारा खेल यूंही,चलता रहताहै जीवनभर खेल वही यह जीत गया ,डटके खड़ा जो सम्मुख है सुखदुख का यह खेलअनोखा,पलमें बुराहै पलमें चोखा हार उसीकी हुईहै इसमें,कर्म से जो भी हुआ विमुख है
सुखदुख में समभाव रखेजो,उसको फिरहै डर कैसा
शीर्ष पे वोही शीघ्रहै पहुंचा,वरना गिरा वो अधोमुखहै सबसे रखना बेशक यारी,जिससे निभती दुनियादारी आपस की कटुता नहीं पनपे, रहताहै वह हंसमुख है
माना कि जिंदगी में........-
हम सब ने मुखौटा पहन रखा है
हर किसी को अपना असल चेहरा दिखा रखा है
पर पता नहीं हमने अपना हंसमुख चेहरा किसे दे रखा है।-