मुझे यूं ही हंसता देखकर,
लोग : "क्या तुम इश्क़ में हो?"
मैं : "नहीं, इश्क़ मुझ में है!"-
तू बेखौफ नज़र उठाकर चला कर
----------------------------------------------------
हंसते चलो हंसाते चलो,
जिंदगी का गीत गाते चलो।
कुछ सीखते चलो, कुछ सिखाते चलो,
मोहब्बत का पैग़ाम फैलाते चलो।
जिंदगी तो संगीत है जब मिलते हैं,
सात सुर संग में।
जिंदगी तो कर रही है इशारे,
डूब जाओ इसके इंद्रधनुषी रंग में।
-
जब भी वो उदास हो
उसे मेरी कहानी सुना देना
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत
है-
हाँ हँसना है मुझे
तुझसे इजाज़त लेने आई हूँ
एे जिन्दगी !
क्या हंस लू मैं-
ये आंखों का काजल है जो
मेरे मन का तटबंध है
मन हंसा तो ये खिल जाते हैं
मन रोया तो संग बह जाते हैं।-
बड़ा ही अजीब रिवाज़ है, इस दुनिया की...
हंसाने के बाद रूलाती तो है, पर वापस हंसाना भूल जाती है...!!-
"अपना मतलब निकालने के लिए साथ चलते हैं लोग
जरूरत पड़ने पर बदल जाते हैं लोग एक समय वह
भी था जब गैरो के लिए रोते थे लोग अब जमाना
ऐसा है अपनों को रुलाकर मुस्कुराते हैं लोग"।
GOOD MORNING FRIENDS-
कि खुलके हंसे ज़िन्दगी हो गयी तुझे,
ज़िन्दगी जिए ज़िन्दगी हो गयी तुझे।-