Paid Content
-
सौ दर्द छिपे है सीने में..!!
मगर अलग ही मज़ा है,
हसकर जीने में..!
-
असंख्य होती है आकांक्षा-महत्त्वाकांक्षाएं
अब्ज की मर्यादा लांघी इस दुनिया में
करोड़ों होते है आस्मां मे बिखरी चांदनी की तरह यूं आसपास
लाखों के बराबर चंद लोगों की ही मौजूदगी हैं यहां...
हजारों दुखों के बजाय संस्मरण करुं सुखों की एक सौगात का...
आज सौवां करु प्रयास ढूंढने के लिए
दस रुप कुछ मेरे,कुछ इस जिंदगी के क्योंकि...
एक ही है जिंदगी, बार बार जीना चाहती हूं उसे...
-
💓 सौ अधूरी ख्वाहिशें 💓 --------------((📜))--------------
सौ अधूरी,ख्वाहिशें अपनी है, पर मगर..
किसी एक का पूरा होने का, इशारा भी ना मिला..
भला... इशारा मिलता भी तो कैसे?
जब किसी को किसी के..., डूबते हुए तिनके
का सहारा भी ना मिला!!!-
वो कहा करते थे -"आपका एक एक शब्द सौ के बराबर है।"
उन्हें अब इंतज़ार है कब 20 पूरे हों।-
*अपने काम को सौ फीसदी देना*
हमारे काम को कौन देख रहा है,हमें बिल्कुल पता नहीं होता है!
पर क्या हम काम को सौ फीसदी देते हैं,यह तो पता होता है!!
क्योंकि ये तो हमारे अपने काम का प्रदर्शन ही बता देता है!!!
हम सौ फीसदी देते हैं,लोग अवलोकन करते हैं,हमें पता नहीं होता है!
पर क्या हम सौ फीसदी से ज्यादा दे सकते हैं, ये तो पता होता है!!
क्योंकि एक लीटर की शीशी में दो लीटर नहीं भरा जा सकता है!!!-
सौ मर्तबा...
हाँ, सौ मर्तबा...!
कह चुके हैं उससे,
कि
हम दग़ाबाज़ है...!
बेवकूफ़ कहती है
वफ़ा...!
.
.
.
वफ़ा चाहता भी कौन है...?-
चेहरे के पीछे चेहरे छिपाए रखती है ,
ये दुनिया पल-पल रंग बदलती है !!-
सौ मर्तबा हारे हम
एक मर्तबा जीत के लिए
जशन मे हमे,
आसूओ की सौगात मिली ।।-