डाउनलोड नहीं करता
मैं दोस्ती का सॉफ्टवेयर
होता है रिस्क उसमें
प्रेम के वायरस का-
डाल ऐ !जिंदगी सॉफ्टवेयर यूं इंसानों में नेकी करते रहे! बदी करें ये ' कि' सॉफ्टवेयर हैक हो जाए!!!
-
जिंदगी हमारी सॉफ्टवेयर हो चुकी है
वायरस के साथ हमने जीना सीख लिया-
दोस्ती का दस्तूर और आशिकी का सुरुर|ये जिंदगी के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर है|एक में इमोशन का बग है दूसरे में बग को फिक्स करने के अनेकों शॉर्टकट|एक में कन्या नामक मैलवेयर वायरस तो दूसरा उसका एंटीवायरस| एक में कभी केयर,कभी शॉपिंग,कभी फीलिंग ,कभी बिलीव नामक डिजास्टर है दूसरे मे इस डिजास्टर से बचने के लिए अनेकों डिजास्टर रिकवरी प्लेन|और जब ये दोस्ती और आशिकी एक साथ हो जाए तब शादी नामक एप्लीकेशन बन जाता है, जो कुछ दिन तो सही चलता है इसके बाद वो फिर एप्लीकेशन बग रहित होने के लिया समय समय पर मेंटेनेंस मागता है, जो न किया मेंटिनेंस तुमने फिर वो अपडेट मागता है| बस एप्लीकेशन सही चले ये एक हार्डवेयर दुआ मागता है................
-