"बड़ी चालाक होती है ये ज़िंदगी हमारी..
रोज़ नया कल देकर उम्र छीनती रहती है"— % &-
Er.sangeeta kumari
11 Followers · 2 Following
27sep
Joined 22 February 2020
31 JAN 2022 AT 13:01
29 JAN 2022 AT 15:21
वादे हमेशा विश्वास पर होते हैं
ना कि दबाव एवं इमोशन ब्लैकमेलिंग की वजह से नहीं— % &-
20 DEC 2021 AT 16:58
भरोसा कमाने में वर्षों लग जाते हैं
लेकिन गवानें में कुछ पल ही-
19 DEC 2021 AT 12:21
ज़िंदगी हमेशा एक मौक़ा देती है,
सरल शब्दों में उसे 'आज' कहते हैं।
--
12 DEC 2021 AT 13:47
जब बिना संदेह, किसी पर पूर्ण विश्वास रखते है, तो अंत दो में से एक परिणाम निकलता है - जीवन भर का साथी, या जीवन भर के लिए एक सबक़
-
21 NOV 2021 AT 15:21
आज का पल,
बीत के कल हो जाये,
उससे पहले उसे,
खूबसूरत बनाइये,
कहते है ना कल,
लौट के नहीं आता-
24 OCT 2021 AT 9:24
सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया,
खुदा जाने उन से हमारा क्या रिश्ता रह गया,
एक चाँद छुप गया जाने कहा,
एक सितारा उसे ढूंढता रह गया…-
24 OCT 2021 AT 9:23
हम यादों में नहीं लोगों के दिलों में बसा करते हैं इसलिए ना कुछ पाने से ना खोने से डरते हैं
-