हर बार मां ने
नहीं बहन ने
भी जगाया है
मुझे भाई कह
कर नहीं
राउडी
कह कर बुलाया है मुझे ।।-
बड़ी सिस्टर माँ की परछाई की तरह होती है, वक़्त पर साथ खड़ी होकर ढाल बनती है और गलतियों पर कान भी खींचती है
-
बेहन,,,,,,,
पिता की आन माँ की जान
भाई का अभिमान होती है बेहना,
इसलीये होती है वो घर का अनमोल गेहना,
माँ की प्यारी तो पापा की दुलारी होती है,
कुछ हो जाये तो जरासी बात पर रोती है,,
उसके बिना घर लगता है सुना,
अक्सर याद आता है
उसका अंदर बाहर जाना,
,बेहन माँ की एक भुजा होती है,
माँ के ना होते हूये भी
माँ की कमी मेहसुस नही होती है,,
जब आता है रक्षाबंधन
मेरे आंखो में आंसु आते है,
हर किसीं को राखी बांधता हुआ देख
मेरे आंसु रुक नही पाते है,,
अपने बेहन की हर एक इच्छा करना पुरी,
बेहन भाई के रिश्तें में कभी ना रहे दुरी,,,,,-
माँ की परछाई रखने वालीं,
बड़ो की तरह समझने वाली,
छोटो की तरह प्यार करने वाली,
भाई के जैसे चिंता करने वाली,
पापा की डॉट से बचाने वाली,
अपने से ज्यादा ध्यान रखने वाली
मुज़ह~मस्ती, मनोरंजन करके,
जिंदगी के रंगों से मिलवाने वाली
खूब खिलाने ~पिलाने का शोक को पूरा करने वाली,
हर प्रकार की शैतानी को माफ़ करने वाली,
पर मुझ से बहुत लड़ने और माँग करने वाली,
वो और कोई नहीं, मेरी बहन मानसी तुम हो
तुम्हारे हर अंदाज़ को मेरा दिल से धन्यवाद
मेरे लिये तुम हमेशा ऐसे ही रहने,
और अपने प्यार, दुलार और शैतानी बनये रखना
ईश्वर तुम पर हमेशा मेरे से ज्यादा कृपा बनये रखे !!!!
तुमको जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनाये !!!!!!
~flourish your life @priyanshi-
आईसमान भासते मोठ्या बहिणीची माया,
वटवृक्षाप्रमाणे तिची निःस्वार्थ छाया,
न सांगताच जी घेते माझ्या मनाचा ठाव,
प्रसंगी माझ्या ओठी फक्त तिचेच नाव..!!
जिद्दीने हिम्मतीने गाठले तू यशाचे शिखर,
मावशी-काकांचे झाले स्वप्न साकार,
कुठे दूरदेशी जाऊन स्वप्न साकारते आहेस,
सर्वांच्या सुखासाठीच तर झटते आहेस..!!
कठीण समयी देतेस मला तू कायम साथ,
असावा माझ्या माथ्यावर तुझ्या आशिर्वादाचा हात,
सासर-माहेर कुटुंबाचा अतूट विश्वास तू,
आधार देण्या त्यांना जणू आधारवड तू..!!
दुःखाची सर कधी तुजपाशी न यावी,
प्रत्येक जन्मी तू मला
दीदी म्हणून हवी,
रहाविस तू खूप सुखी आणि
आनंदी हीच माझी इच्छा,
माझ्या लाडक्या दिदीला
वाढदिवसाच्या अनंत शुभेच्छा..!!💐🎂
--वसुंधरा-
कुछ लोग है जो दिल के पास है
असल में मेरे लिए वो मेरे खास है ...
जिन्होंने निभाया मेरा हरदम साथ
वो मेरी तीन बहना है मेरे हर्फ ....-
दो बहनों के बीच बहुत प्यार होता है
और बहुत लड़ाई भी होती है
पर वो दोनों एक दूसरे की best friends होती हैं
एक दूसरे की secret keeper होती हैं
एक दुसरे की जान होती हैं
Lv uh sistaa😘-
बहनें होती हैं परियों का रूप
कभी दोस्त बन हर गलती पे समझाती
तो कभी माँ बन हर जरूरतों को पूरा करती
और जब हो जाए कुछ गलती तो बड़ी बहन का हक डांट कर जताती
हां बहनें होती हैं परियों का रूप
याद आता है बचपन मे tv के रिमोट के लिए हमारा झगडना
माँ किससे ज्यादा प्यार करती इस बात पे झगड़ना
और जब माँ घर नही होती तो माँ बन मुझे नहलाना खिलाना और हर जरूरते पूरा करना
हां बहने होती हैं परियों का रूप
-
मेरे माथे का टीका है मेरी बहन
चांद सितारों से भी सुंदर है मेरी बहन
मुझे सारी दुनिया लगती है एक वहम क्योंकि सबसे अहम है मेरी बहन...-
चलो आज कह देते है...बहन
चैन की सांस लेने के लिए
तेरी गोद में सर रखना है-