QUOTES ON #सिर्फ़

#सिर्फ़ quotes

Trending | Latest
19 MAY 2019 AT 20:46

रिश्ता सिर्फ़ मुलाकातों का मोहताज़ नही,

मिलने वाले तो ख़्वाबो में भी मिलते हैं।।

-


8 AUG 2019 AT 21:03

सोचता हूँ लिखूं कुछ ऐसा गहरा सा,

पढ़े जिसे कोई भी पर समझ बस तुम सकों...✍️✍️

-


5 OCT 2019 AT 9:03

भूलता कोई भी नही किसी को क़भी,.

बस बहाने ख़त्म हो जाते हैं याद करने के।

-


22 MAY 2021 AT 21:34

कुछ रिश्ते और लोग
ना चाहते हुए भी हमारी ज़िन्दगी मे आ जाते हैं
जिन्हे
ना हम छोड़ सकते है ना निभा सकते है 😞

-


8 JUL 2019 AT 17:56

दोनों के बीच की दूरिया बता रही है आज,

कि रिश्ता कितने क़रीब का था दोनों का।।

-


6 MAY 2021 AT 6:03

दिल लगाना हो, तो सिर्फ़ दृष्टि आईएएस की किताबों से लगाओ,
अगर बेवफ़ा भी निकली तो...... आईएएस बना कर ही छोड़ेंगी।।

-


10 SEP 2023 AT 23:41

मैं ढूंढ रहा था कि किसी ख़ास को इस दौर-ए-ख़ुदग़र्ज़ में
मगर पाया तो सिर्फ़ ख़ुद को तन्हा इस ग़म-ए-जहां में

-


22 JAN 2020 AT 23:07

मै हर दिन देखता हूं मां को

सुबह की पहली चाय से लेकर

रात के आख़िरी दूध देने तक

सिर्फ़ मां ही है

जिसे आराम नहीं चाहिए होता है।।

-


23 FEB 2022 AT 13:44

बेरोजगार हूं
काम चाहिए!

लिखता हूं
जो तुम पर,
मेहनताने में मुझे
तुम्हारी
मुस्कान चाहिए।

-


27 JUN 2021 AT 0:08

ख़ता तो उसने भी की थी मोहब्बत-ए- इश्क करने की
मगर सजा-ए-मौत सिर्फ़ मुझे ही क्यों मिली थी

-