QUOTES ON #सितारा

#सितारा quotes

Trending | Latest
17 JUL 2020 AT 11:24

दूर का सितारा
आसमान में रहे तो ही महफूज़ रहेगा
जमीं पर उतर आए तो
इस जालिम दुनिया से
वह खुद की हिफाज़त नहीं कर पाएगा

-


11 DEC 2018 AT 10:14

जैसे कोई टूटता सितारा किसी के ख़्वाब पूरे कर सकता है,
काश! कोई टूटा ख़्वाब किसी के सितारे मुकम्मल कर पाता!!

-


27 JUL 2020 AT 0:14

लिखना है मुझे कुछ ऐसा तुझ पर ।
की मेरे जाने के बाद भी।
उसे पढ़ कर तू मुझे भूलाना सके कभी।
तेरी रूह भी रोए मुझे याद करके।
तेरा दिल भी चीख उठे मुझे पुकार करके।
मेरे लौट आने का तू भी इंतजार करे।
मेरा प्यार पाने की तू भी फरियाद करे।
और मैं तुझे दूर से देखूं सितारा बनकर।
और तेरी हर आह पर टूट जाऊं सितारा बनकर।
और तेरी हर ख्वाहिश पूरी कर जाऊं टूटता सितारा बनकर।

-


30 MAY 2020 AT 9:09

कल खबरों में सुना था कि,
एक सितारे को कोरोना हुआ..
तो क्या यह कोरोना अब,
अंतरिक्ष में भी पहुंच गया ?

सितारा होने को तो जाने,
क्या-क्या सहना पड़ता है..
बारह मास आठों पहर,
जलते रहना पड़ता है..
©drvats
सूरज के सम्मान में तारे,
दिन में जा छिप जाते हैं..
सबसे विशाल होकर भी,
खुद को सूक्ष्म दिखाते हैं..

यहां धरती पर न जाने कैसे,
ये सितारे बनाए जाते हैं..
सूरत, मशहूरी, वंश, अमीरी
सर पर चढ़ाए जाते हैं..
©drVats
जैसे आसमान में सितारा,
केवल बन सकता है आग से,
धरती पर भी बन सकता है,
सिर्फ परोपकार और त्याग से..

-


12 JAN 2022 AT 8:39

हमारी चमक से फीका ना पड़ा हो,
भला कौन ऐसा अंधियारा है !

"वत्स" को दीपक समझ रहे हो,
दूर है लेकिन सितारा है !
©drVats

-


30 MAY 2018 AT 1:59

जागते हो रात भर
सितारे हो गये हो क्या
जगाते भी हो रात भर
हमारे हो गये हो क्या

-


12 JAN 2018 AT 21:04

कोहरा ओढ़ के सूरज भी चन्दा लगता है
सितारों का बाजार आजकल मंदा लगता है

-


20 FEB 2018 AT 0:16

क्या सुनाएँ तुम्हे किस्से आँसुओं के शाम के
सितारा बेच आए हम एक हीरे के दाम पे।

-


23 AUG 2018 AT 19:56

आसमान ले गया धरती से
एक सितारा तोड़कर

-


21 DEC 2017 AT 7:44

आज सुबह काफी ओस गिरा हुआ।
शायद किसी ने कल रात तुम्हारी हरकत देख ली।

-