जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी ...
हम किसी के लिए , हमेशा के लिए
Special नहीं रह सकते .. !!-
16 JUL 2020 AT 22:24
6 MAY 2021 AT 8:02
दोस्ती का मतलब लिखा नहीं जाता,
प्यार का सलीका सिखा नहीं जाता।
सोच लो तुम जो चाहे इस दुनिया में,
खुली आँखो से सब देखा नहीं जाता।-
19 JUL 2019 AT 7:05
गर आज हम बेईमान हो गए
तो हमें खुदगर्ज़ न कहना,
ये बेवफ़ाई के सबक़
हमने तुमसे ही सिखे हैं।-
6 JUN 2021 AT 21:08
"मैं ने जाना"
मोहब्बत माँ से सिखो, सब्र पिता से!!
प्रेम राधा से सिखो और इंतजार मीरा से!!
-
11 AUG 2018 AT 22:23
शब्दों से इश्क़ लड़ाना सीखा है मैंने,
जिस्मों से इश्क़ करना भुला दिया है मैंने।-
7 SEP 2020 AT 23:35
जिसे हम वक्त से ज्यादा
वक्त दे दिया करते हैं
अक्सर वो ही हमें
वक्त की किमत सिखा
कर चले जाते हैं......-
16 AUG 2022 AT 20:50
कोई क्यों गया, इस बात को छोड़ो,
ज़िंदगी में क्या सिखा गया इस पर ध्यान दो।-
1 DEC 2019 AT 10:43
काश ,
मुझे भी सिखा देती तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते…
-