Amratanjal mani  
1.1k Followers · 4.1k Following

Joined 9 September 2020


Joined 9 September 2020
13 OCT 2022 AT 16:30

यूँ तो लड़के जिम्मेदारी के बोझ में दबे हैं साहब
वरना लड़को की ख्वाहिसे बहुत हैं
मेरा बस चलता तो दुनिया में कोई पराया ना होता
हम अपने हैं साहब यह संसार अपना हैं
लेकिन कोई हैं जो अपने में अपने से ज्यादा हैं
जिसे कुछ कह नहीं सकते
और उसके हर हा में हा ही हैं 😊

आशीष कुमार @ 9415741060






.

-


23 AUG 2022 AT 22:21

भारत की जनसंख्या 140 करोड़ है हर एक व्यक्ति किसी एक व्यक्ति के खाते में एक रुपया डाले गे तो वह एक दिन में ₹140 करोड़ का मालिक बन सकता है 😇 मदद दिल से करिये 🙏
Ashish Kumar
9415741060

Upi=ashishi9029@icici






-


14 AUG 2022 AT 23:28

ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए


आशीष कुमार 📞9415741060







-


14 JUN 2022 AT 16:52



प्रेम पारस है, जिसे छू ले उसे
कुंदन कर दे,

प्रेम इबादत है, जिसे हो जाए
उसे खुदा कर दे,

प्रेम सफर है, जिसे हो जाए
उसे मुसाफिर कर दे,

प्रेम तपस्या है, जिसे हो जाए उसे
फकीर कर दे,

प्रेम गजब है, जिसे हो जाए उसे
अजब कर दे,

💕💕💕🌷🌷🌷💕💕💕
आशीष कुमार 📞9415741060






-


29 MAY 2022 AT 23:32

क्लास में टीचर ने पूछा,
दुनिया में प्रेम की निशानी
किस जगह को कहा जाता है?
पूरी क्लास एक आवाज़ में चिल्लाई
"ताजमहल"

सिर्फ एक स्टूडेंट बोला
"रामसेतु"!

टीचर ने उसे खड़ा किया, और पूछा
" कहना क्या चाहते हो?"

वो स्टूडेंट खड़ा हो के बोला,
" रामसेतु प्रभु श्रीराम ने अपने पत्नी को
वापिस लाने के लिए बनाया,
किसी दूसरे की जमीन को हथिया कर नहीं।

और सेतु का निर्माण करने वालो को
प्रभु श्रीराम ने पूरा सम्मान दिया,
ना के उनके हाथ काटे।

टीचर और स्टूडेंट स्तब्ध हो गए।
हमे हमारे इतिहास और पुराण कथाओं की
ओर नए दृष्टि से देखने की आवश्यकता है।
आशीष कुमार 📞9415741060

-


21 MAY 2022 AT 23:21

प्रेम एक तस्वीर है परमात्मा की।

प्रेम उसका रंग है,
प्रेम उसका ढंग है,
प्रेम उसकी छवि है।


आशीष कुमार 📞9415741060









-


16 MAY 2022 AT 23:05


चाहत क्या होती है...
जिसकी कमी आप हर पल महसूस करें चाहत
वो होती है...!!

ये किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, जब जिससे होना
होता है, हो जाती है...!!

कभी कभी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए, इक अनजाने
अजनबी से कोई रिश्ता जुड़ जाता है और एक सच्ची
दोस्ती में बदल जाता है
चाहत वो होती है...!!

किसी को पाना ही नहीं, किसी के साथ समय बिताने,
बातें करने से जो सुकून मिलता है, चाहत
वो होती है...!!

जिसके साथ आप अपना सुख-दुख बांटना चाहते हैं
चाहत वो होती है...!!

ये वो जज़्बा और एहसास है, जिसका कोई नाम नहीं होता,
जो बेहद पाक और खूबसूरत होता है

आशीष कुमार 📞 9415741060







-


14 MAY 2022 AT 12:08

देह कभी दुल्हन नही बनती

रूह कभी विधवा नही होती

आशीष कुमार
📞9415741060








-


12 MAY 2022 AT 20:24

🔴यदि तुम उदास हो, तो मैं कहता हूं, 'उत्सव मनाओ, नाचो, गाओ।’ तुम गंवाओगे क्या? ज्यादा से ज्यादा उदासी खो जाएगी और कुछ नहीं। लेकिन तुम सोचते हो, ऐसा असंभव है। और यह विचार ही कि ऐसा असंभव है, तुम्हें उसे आजमाने न देगा। और मैं कहता हूं, यह दुनिया की सबसेज्यादा आसान चीजों में से एक चीज है, क्योंकि ऊर्जा तटस्थ होती है। वही ऊर्जा बन जाती है उदासी; वही ऊर्जा बन जाती है क्रोध, वही ऊर्जा बन जाती है कामवासना, वही ऊर्जा बन जाती है करुणा; वही ऊर्जा बन जाती है ध्यान। ऊर्जा एक ही है। तुम्हारे पास बहुत तरह की ऊर्जाएं नहीं होती हैं। तुम्हारे पास ऊर्जा के बहुत सारे अलग— अलग खाने नहीं होते, जहां कि इस ऊर्जा पर लेबल लग जाए 'उदासी', और उस ऊर्जा पर लेबल लग जाए 'प्रसन्नता'। ऊर्जाएं खानों में बंटी नहीं होतीं, वे अलग नहीं होतीं। तुममें कोई बंधे —बंधाए कोष्ठ अस्तित्व नहीं रखते हैं, तुम तो बस एक हो। यही एक ऊर्जा उदासी बन जाती है, यही एक ऊर्जा क्रोध बन जाती है। यह तुम पर निर्भर करता है।

आशीष कुमार 📞9415741060



-


12 MAY 2022 AT 16:15

अलौकिक प्रेम
पुरुषो को भी चाहिए लाड़ दुलार
छोटी सी बात में रूठ जाने के बाद
कोई बच्चो की तरह पुचकारने वाली
प्रेम संगनी का साथ

उन्हें भी चाहिए एक कन्धा
जो हर पल उसे सहारा दे
हाथों में हाथ लेने वाली प्रेम 'संगिनी'
गालों पर 'थपकी' देने वाली
सांत्वना माथे पर चुम्बन कर
हर परेशानी जो दूर कर दे
मुस्करा कर प्यार जताने वाली
प्रेम से निहारने वाली
घर के चौखट पर इंतजार करती
प्रेम संगनी
पुरषों की प्रेम वेदना
♥️♥️♥️♥️♥️♥️

आशीष कुमार 📞9415741060

-


Fetching Amratanjal mani Quotes