....
-
जैसे-जैसे आपका नाम ऊँचा होता जाये.,,
वैसे-वैसे शांत रहना भी सीखना चाहिए।।
क्यूँकि आवाज़ हमेशा सिक्के ही करते हैं.,
नोटों को हमने कभी आवाज़ करते नहीं देखा।।
-
An ideal student should abide by the principle of
"Simple Living and High Thinking".
आदर्श विद्यार्थी को ''सादा जीवन और उच्च विचार"के सिद्धांत का पालन करना चाहिए।-
जो हांथ थाम लो वो फिर न छूटने पाये ,
प्यार की दौलतें न कोई लूटने पाये ।
जब भी छू लो बुलंदियां तो ध्यान ये रखना ,
जमीं से पांव का रिश्ता न टूटने पाये ।।
- डॉ० विष्णु सक्सेना-
" सादा जीवन उच्च विचार क्यों जरूरी है? "
सादा जीवन उच्च विचार सुनने में मनमोहक लगते है, परंतु इसके अनुरूप जीवन को ढालना अत्यंत कठिन है। एक कालखण्ड में विचारों के ऐसे समूह का प्रभाव रहता जो उस कालखण्ड को व्यक्त करता हैं। विचारों के प्रभाव से दुनिया में बदलाव की धारा बह निकलती है। लेकिन कई ऐसे विचार हैं जो पूरी मानव जाति के लिए हमेशा जरूरी होते हैं। उन विचारों को छोड़कर जीवन को सोचना संभव नहीं लगता।
जीवन कभी भी सुखद नहीं हो सकता है। "लाइफ इज नॉट ए बेड आफ रोजेस" क्योंकि यह सर्वविदित है कि जीवन संघर्ष है और यह दुखालय संसार है जिसमें हमने जन्म लिया है। संघर्ष करते हुए दुखमय संसार को सुखमय बनाना और आगे बढ़ते जाना मनुष्य जीवन का उद्देश्य है। (पूरा अनुशीर्षक में )-
सादा जीवन उच्च विचार।
घर के बाहर पड़े मिलते ऐसे विचार।
सदाचार की बात करते सब।
व्यवहार में कदाचार करते सब।
-
अगर इस दुनिया की मोह माया छोड़कर साधु बनना चाहते हो,
तो साधु बनने का मोह भी त्याग दो।-
इंसान ख़ुद जो जीवन में बवाल लेता है
क़ुदरत से वह लड़कर एक सवाल देता है !
मारकर जीव जो ख़ुद का पेट भरे पंडा
बीबी-बच्चों से अपने कब वो निहाल रहता है !
-