Ashish Trivedi   (✍ त्रिवेदी आशीष)
185 Followers · 245 Following

"With his lovely friend who make me happy and understand my feelings like me ."
Joined 5 July 2019


"With his lovely friend who make me happy and understand my feelings like me ."
Joined 5 July 2019
27 JAN 2022 AT 0:27

वो हमारे बारे में सब कुछ जानती है ,
हमारे सुख-दुःख को अच्छे से पहचानती है ।
✍ त्रिवेदी आशीष










कुछ न हो फिर भी हमारी नजर उतारती है ,
अरे माँ कब किसी चीज से हार मानती है ।।

-


26 JAN 2022 AT 9:09

🇮🇳

गणतंत्र हमारा सबसे प्यारा,
हम सब इसके हैं ध्रुवतारा।
बना रहे ये हमेशा ऐसा,
जब तक सूरज, चाँद, सितारा।।

🙏

-


19 DEC 2019 AT 23:07

ईमान के तराजू में खुद तोलने के बाद ,
हैरतजदा हूं अपनी जुबां खोलने के बाद ,
दुश्मन बढ़े हैं इसका कोई ग‌‌‌म नहीं मुझे ,
कुछ दोस्त घट गये मेरे सच बोलने के बाद ।
🙏💐🙏

-


13 JAN 2022 AT 2:03

एक दोस्त मिला है अच्छा सा,
प्यारा भी है और सच्चा सा ।
अब देखेंगे आगे क्या होगा,
दिल भी अपना है बच्चा सा ।।

-


4 JAN 2022 AT 17:47

आपके सब ख्वाब रह जायें न अधूरे ,
ईश्वर जल्द ही वह सब करे पूरे ।
हमारी यही तमन्ना रहेगी उम्र भर ,
आपका साथ मिलता रहे जैसे हमसफर ।।

💞

-


12 DEC 2021 AT 23:06

न कुछ गम ,न ही खुशी रहती है ।
चेहरे पर बस हर पल ,हँसी रहती है ।।
चाहकर भी हम ,बदल नहीं सकते कुछ भी ।
लोगों को फिर किस बात की ,बेबसी रहती है ।।

-


5 SEP 2021 AT 23:56

हो गया आपका आगमन नींद में,
छू के गुजरी जो मुझको पवन नींद में,
मुझको फूलों की वर्षा में नहला गया,
मुस्कुराता हुआ इक गगन नींद में,
और कैसे उद्धार होगा मेरे देश का,
लोग करते हैं चिंतन मनन नींद में।

- अजहर इकबाल

-


5 JUN 2021 AT 10:34

आज के दिन आओ हम सब अपना कर्तव्य निभायें ,
आने वाली पीढ़ी के लिए धरती मां को स्वर्ग बनायें ।
यह वक्त सम्हलने का ही है व्यर्थ न इसे गंवायें ,
आज नहीं प्रत्येक दिवस हम सब पर्यावरण दिवस मनायें ।।

-


30 MAY 2021 AT 10:51

कभी-कभी स्वयं को कष्ट देना भी आवश्यक होता है, भविष्य में आने वाली कठिनाईयों से बचने के लिए।

-


26 APR 2021 AT 10:52

गुस्सा और प्यार दोनों जरूरी होता है,
कितना करना है दोनों को पता होता है।💞

-


Fetching Ashish Trivedi Quotes