सांवरिया रो दीवानों सारो संसार
बसे मनड़ा में मीरा रे राधा रे
आखी दुनिया रो पालनहार...
जन्मता ई लीला कर दीदी शुरू
बालक ही था पर हा सबका गुरु
आछा आछा राकक्षा रा
खेल खेल में
कर दीदा संहार...सांवरिया रो...
महाभारत में हीरो हा अकेला
नीति और दिमाग ती खेल्या
द्रोपदी री लाज राखी
राधा रुक्मिणी रा पीर
कर्मा सूं करवाया प्रहार..सांवरिया रो...
-
नानी बाई रो भरयो मायरो,
बन बीरो लाज बचायी जी
करमा बाई रो खायो रे खिचड़ो
दियो परचो अनुराग रो जी
मीरा न खुद म समाय लियो
बो जहर न अमृत बनाय दियो
थारो काई ओर गुणगान करा
भव सागर तु ही पार लगाव है
ए रे सवरिया थारो दीवाणु सारो संसार है-
जानना था मुझे, वो राज खोला है,
तुमने सुना सांवरिया सेठ बोला है।
#सांवरिया_सेठ_मंदिर
#मंडफिया_चित्तौड़-
सेठ सांवरे एक दफा तेरी दीद हो जाएं,
आंखो में सजा लूं और मुकम्मल नींद हो जाएं।-
मेरी शख्सियत को चुन चुन कर समेट लेने वाले,
मुझे अपनी तू पनाह दे तो अच्छा है।
मर मिटे हैं सांस सांस कतरा कतरा तुम पर हम,
खुद में अपने तू जगह दे तो अच्छा है।-
सर पे तेरा हाथ रहे,
दीदार हो हर सहर में,
तेरे साए ही रहूं मैं,
रहूं किसी भी शहर में,
सेठ सांवरे मुझ पर तू,
इतनी कृपा कर देना,
जब भी मेरी रूह निकले,
मैं रहूं तुम्हारे शहर में।-
किए हैं बहुत काम मेरे,
साथ मेरा निभाया है,
सेठ सांवरिया ने फिर बुलाया है,
बंदा तेरे दर पे आया है।-
Savro na roop roopala
Shyam rang dil me bhar dala
Rukman ho ya radha rani
Meera ho ya koi naari
Naar bhi na Bach paya
Jab savre ne raas rahaya
Shabnam bhi ban gyi moti
Jab kishan ne prem jataya-
गोप, मुरारी, ग्वाल, बनवारी, कान्हा, श्याम
क्या क्या है?
ए मृगनयनों वाले चितचोर बता दे, तेरे नाम
क्या क्या है?-
तेरी सूरत पे दिल हम खो चुके हैं,
कोई जाने न जाने हम तेरे हो चुके हैं।-