Un logo ki wapsi jindagi me kabhi nahi hoti jinse aatma tak dukhi ho................
-
I know you are very understanding with me bcoz u know everything about me. But today I promise to you I will never heart you.....
-
One day a boy saw a very beautiful girl.
She was so beautiful and very simple girl.That boy fall in love with that girl.but she was WIDOW.BUT जहां चाह वहां राह is true.because of his true love he got her.by his father in law.-
जिंदगी परतों का बिछोना है
जब जिंदगी अपना रुख बदलती है
तो ये परते भी बदल जाती हैं-
Ki जिंदगी भी अपनी होकर अनजान है
ना जाने क्यों उस बेवफा पे कुर्बान है
ख़ामोशी उसकी इतनी बेदर्द है
फिर भी ये दिल उसी का गुलाम है-
जिंदगी के रहते ये ख्याल हैं कागज़ी
सांसे हमेशा एक खुशबु हैं तलाशती-
मुमकिन नहीं यूँ भूलना मुझे
अपनी उदासी से पूछो क्या उसने कभी भुलाया मुझे-
शबनम का कोई अक्ष नहीं
सिर्फ एक नमी सी होती है
ये वो महोब्बत है ज़मी की
जो सिर्फ उसे महसूस होती है-
इनसे ही बंधे हैं रिश्तो के धागे महोब्बत में
ये सिर्फ इन्सान नहीं हमारी संस्कृति की पहचान हैं.....-