QUOTES ON #शौच

#शौच quotes

Trending | Latest
18 JUL 2018 AT 10:41

जब शौच का नियम हैं,
तो फिर 'सोच' का क्यों नहीं!?

-


3 JAN 2017 AT 17:03

जनाब, पाबंदी खुले में शौच पर है,

उसको खुली हुई सोच से confuse न करें।

-



पब्लिसिटी की भूख
आज के इंसान को
ज्वालामुखी के मुहाने पर
दिशा-मैदान के लिए ले जाए
तो ताज्जुब मत करना।।

☺️लोटा उठा के☺️

-


9 MAR 2017 AT 23:11

खुली सोच होनी चाहिए
शौच नहीं

-


19 AUG 2017 AT 21:10

आपकी सोच सच का मोहताज है
वरना वो सोच सच नहीं शौच लगती है!

-


18 DEC 2018 AT 15:01

ध्यान रखना
कि
'सोच' और 'शौच'
में फर्क बना रहे

-



धर्म को धारण करने के दस लक्षण/रास्ते है उनमें से पाँचवा 🙏🏻शौच🙏🏻 है,
लोभ का वर्जन ओर संतोष धारण करना ही उत्तम शौच धर्म है।

ॐ ह्रीं उत्तम शौच धर्मांगाय नमः

-


24 APR 2022 AT 6:45

जाने अनजाने के देते है,
शौच ते बी नहीं आगे क्या हो,,,

-


26 AUG 2020 AT 10:29

! दसलक्षण पर्व का चतुर्थ दिवस !
!! उत्तम शौच !!

जीव शील, जप-तप, ज्ञान-ध्यान के भावों से ही शुचि अर्थात स्वच्छ होता है। नित्य गंगा-यमुना अथवा समुन्द्रों के पूरे जल से भी यदि इस देह को स्वच्छ करने का प्रयास करोगे, तो भी यह स्वच्छ होने वाली नहीं है।
यह ठीक उसी प्रकार है, जैसे कोई घड़ा ऊपर से तो स्वच्छ हो तथा अंदर से उसमें मल भरा हुआ हो तो कौन उसे स्वच्छ कहेगा?; वैसे ही, यह देह भी ऊपर से तो सुंदर दिखाई देती है परंतु अंदर झांकने पर इसके समान अस्वच्छ वस्तु कोई नहीं है।”
“इसलिए ज्ञानीजन इस मैली देह के राग को छोड़कर अनंत गुणों की पोटली भगवान, आत्मा तथा उत्तम शौच धर्म को धारण करते हैं।”

-