ना जाने क्या बात है इस छोटी-सी रेशम की डोरी में;
बांधते कलाई में हैं और दिल-से-दिल की डोर बंध जाती है।
-
3 AUG 2020 AT 10:02
3 AUG 2020 AT 12:42
भाई बहन का रिश्ता
किसी धागे का मोहताज़ नहीं
जग ज़ाहिर करने के लिए
ये तो बस विश्वास की एक डोर है
प्यार का बंधन है
जो दोनों को हमेशा साथ बाँधे रखता है।।-
30 AUG 2023 AT 22:11
22 AUG 2021 AT 11:46
तुम्हारी बातें जैसे
कभी बाद सताती है,
कभी तो वो बातें मुझे बड़ा रुलाती है।
लेकिन हाँ कभी-कभी वो बातें
दिल को छू जाती है,
कहने को तो मेरी माँ जैसी है वो;
हाँ वो मेरी बड़ी बहन कहलाती है।।
―――――――●🌸●―――――――
🇭 🇦 🇵 🇵 🇾 🇷 🇦 🇰 🇸 🇭 🇦
🇧 🇦 🇳 🇩 🇭 🇦 🇳
―――――――●🌸●―――――――-
11 AUG 2022 AT 23:21
'काकुल' ने 'पलक' की कलाई
रक्षा का वचन ले राखी सजाई ।
माथे पर स्नेह का तिलक सजा ,
आरती उतारी , मिठाई खिलाई ।।
। #शुभ_रक्षाबंधन-
26 AUG 2018 AT 8:21
भाई और बहन के प्यार में
बस इतना अंतर है ...
की रुला के जो मना ले वो भाई है
और रूला कर खुद रो पडे
वों है बहन...!
#शुभ_रक्षाबंधन-