QUOTES ON #शायरी01

#शायरी01 quotes

Trending | Latest
28 APR 2021 AT 14:34


༒ ꧁ अलफाज ए दिल ꧂ ༒
✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦

समझने वाले तो .....
ख़ामोशी भी समझ लेते हैं ...
न समझने वाले तो ....
जज़्बातों का भी मज़ाक़ बना देते हैं...

༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•✾ ──────•

-


24 JUL 2021 AT 10:10

जीवन की पहली गुरू वो मेरी माँ है ,
जिसने सिर्फ कलम पकड़ना ही नही सिखाया
बल्कि कलम के सहारे आत्मसम्मान, और
निडरता से जीना भी सिखाया ।

गुरू के रूप मे मेरी माँ कौ शत् शत् प्रणाम

-


24 DEC 2024 AT 15:42

परिंदा कहता है की मेरे पंख को खोल दो
अभी तो और मेरी उड़ान बाकी है
मेरी मंजिल ये ज़मीन नहीं है
अभी तो ये पूरा आसमान ही बाकी है । 🕊️

-


24 DEC 2024 AT 15:33

परिंदा वही जो उड़ता रहे,
आसमान छूने की सिर्फ चाहत काफी नहीं,
थक भी जाओ तो थोड़ा ठहर जाना,
यूँ मंजिल बदल लेने में कोई राहत नहीं,

-


11 JAN AT 16:46

नादान है नदी तभी तो
सागर से प्यार कर बैठी है
अपना वजूद खोने के लिए
खुद को तैयार कर बैठी है

-


19 DEC 2024 AT 11:06

वो अच्छा है तो बेहतर और बुरा भी है तो कबूल
मिजाज–ए–इश्क में ऐब ए यार नहीं देखे जाते...

-


25 JUL 2021 AT 13:42

वो मुझ तक आने की राह चाहती है...
लेकिन मेरी माहोंब्बत का गवाह भी चाहती है...
वो खुद आते जाते मौसमों की तरह है...
और वो मेरे प्यार की इन्तेहा चाहती है...

-


21 MAR AT 13:47

यूँ ही मुझे कुछ लिखते हुए ख्याल आया
एक शक़्स मेरी जिंदगी में बेमिसाल आया
आये तो बहुत इस मेरे दिल मे मगर
एक तु ही हैं, दिल जिसपे पहली बार आया !! 😍❤

-


16 JAN AT 23:07

वक्त के साथ जिंदगी में
कितना कुछ बदल जाता है
ख्वाब रह जाते है , आंखों में....
जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाता है.....…

जिंदगी की भाग दौड़ में अक्सर.......
सुकून कही खो जाता है .......
मुस्कान रहती है चेहरों पर.....
लेकिन दिल अन्दर से थक जाता हैं..........

-


2 JUN 2022 AT 13:34

किस की किस्मत में क्या लिखा है यह कौन जानता है...
पर उसकी किस्मत जरूर बदलती है जो मेरे महादेव को मानता है...

-