Panch Sheela   (Sheela)
667 Followers · 821 Following

Warm and artistic writer
Joined 30 September 2024


Warm and artistic writer
Joined 30 September 2024
5 AUG AT 23:32

कहा है उसने वो मुझसे अब मोहब्बत नहीं करता
जाने क्यों दिल उसकी बात पे यकीन नहीं करता

-


5 AUG AT 23:22

हमको नहीं मंजूर हर वक्त अंदेशा जुदाई का
बेहद काम आया है ये इश्क़ मेरे सौदाई का
ये आँखें भरी रहती है अब हरपल आँसुओ से
अच्छा सिला दिया उस ने मेरी वफ़ाई का

-


3 AUG AT 14:00

दोस्ती माने तू , मेरी जिन्दगी माने तू
तू ख़ुदा है मेरा , मेरी बन्दगी माने तू

-


2 AUG AT 22:41

तेरी यादें सुकून भी है सज़ा भी है
तेरा इश्क़ दर्द भी है मज़ा भी है
तू है तो है एहसास ए जिन्दगी जाँ
तू नहीं तो जिन्दगी कज़ा भी है

-


1 AUG AT 22:33

उसने माँगी है शायद मेरे हक़ में दुआ
आज ठीक तबीयत हो गई है
ज़रा ज़रा सा उसको पाने लगे है हम
जीने में अब सहूलत हो गई है

-


31 JUL AT 19:33

ना चीखें गूंजी ना कोई शोर हुआ
ना खून बहा ना कुछ और हुआ
हुआ रोज क़त्ल मेरे अरमानों का
जब - जब तन्हाई का दौर हुआ

-


30 JUL AT 19:33

सुनो ना तुम थोड़े दिवाने बन जाओ
फिर वही हसीन जमाने बन जाओ
जिस को पाने को तरसते रहे ताउम्र
तुम वही आश़िक पुराने बन जाओ

-


24 JUL AT 21:50

सारी ख़्वाहिशे सारे सपने जला देती है एक दिन
सच में दुनिया सब कुछ भूला देती है एक दिन

-


17 JUL AT 21:51

बदलते मौसम की तरह
हमने तुम्हें हर बार बदलते देखा है
देखा है तेरा हर रंग जानाँ
हमने तुम्हें हर रंग में ढलते देखा है

-


17 JUL AT 21:36

मंजिल की ओर सिर्फ चलने से क्या होगा
यूँ बेइरादा घर से निकलने से क्या होगा
ठोकरें खा दर्द सह एक ही राह पे कायम रह
यूँ बार बार रास्ता बदलने से क्या होगा

-


Fetching Panch Sheela Quotes