कहा है उसने वो मुझसे अब मोहब्बत नहीं करता
जाने क्यों दिल उसकी बात पे यकीन नहीं करता-
हमको नहीं मंजूर हर वक्त अंदेशा जुदाई का
बेहद काम आया है ये इश्क़ मेरे सौदाई का
ये आँखें भरी रहती है अब हरपल आँसुओ से
अच्छा सिला दिया उस ने मेरी वफ़ाई का-
दोस्ती माने तू , मेरी जिन्दगी माने तू
तू ख़ुदा है मेरा , मेरी बन्दगी माने तू-
तेरी यादें सुकून भी है सज़ा भी है
तेरा इश्क़ दर्द भी है मज़ा भी है
तू है तो है एहसास ए जिन्दगी जाँ
तू नहीं तो जिन्दगी कज़ा भी है-
उसने माँगी है शायद मेरे हक़ में दुआ
आज ठीक तबीयत हो गई है
ज़रा ज़रा सा उसको पाने लगे है हम
जीने में अब सहूलत हो गई है-
ना चीखें गूंजी ना कोई शोर हुआ
ना खून बहा ना कुछ और हुआ
हुआ रोज क़त्ल मेरे अरमानों का
जब - जब तन्हाई का दौर हुआ-
सुनो ना तुम थोड़े दिवाने बन जाओ
फिर वही हसीन जमाने बन जाओ
जिस को पाने को तरसते रहे ताउम्र
तुम वही आश़िक पुराने बन जाओ-
सारी ख़्वाहिशे सारे सपने जला देती है एक दिन
सच में दुनिया सब कुछ भूला देती है एक दिन-
बदलते मौसम की तरह
हमने तुम्हें हर बार बदलते देखा है
देखा है तेरा हर रंग जानाँ
हमने तुम्हें हर रंग में ढलते देखा है-
मंजिल की ओर सिर्फ चलने से क्या होगा
यूँ बेइरादा घर से निकलने से क्या होगा
ठोकरें खा दर्द सह एक ही राह पे कायम रह
यूँ बार बार रास्ता बदलने से क्या होगा-