QUOTES ON #शाख

#शाख quotes

Trending | Latest
29 OCT 2018 AT 10:12

पत्तों और शाखों पे
मौसम आ गया है
ज़रा संभलना
अब बारी दिल की है

-


4 SEP 2018 AT 8:34

कौन ? रखता याद, उन फूलों को........,
जो शाख से झड़ कर, ज़मीन पे ही, सुख जाए।
हमें तो, वो सुखा फूल बनना है, जो!
कोई अपने किताबों में, हमें, दफन कर जाए.......।।

-


13 MAR 2020 AT 22:39

हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते

वक्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते

-


19 SEP 2018 AT 16:51

सूखे पत्ते बन, झड़ जाए.... या.... !
नए पत्ते बन, तुम पे, ठहर जाए ।
बता....!
तेरे शाख पे, किस अदा से? नज़र आए ..।।

-


29 MAR 2020 AT 20:38

उड़ गए सब परिंदे तेरे रूख से खिज़ा ,
ग़म शाखों का फिर भी हल्का न हुआ।

-


18 JAN 2018 AT 20:06

हर शाख अब डरा डरा है
जिसमें एक भी पत्ता हरा है

-


21 APR 2020 AT 8:36

किस्सों में सिमटे हैं हमारी जिंदगी के ये लम्हें,
जैसे इक पेड़ की शाख से निकले ये दो डाल हैं...!
#पंडित

-


17 DEC 2020 AT 17:24

टूटा पत्ता

कब किससे कहा है मैंने,
कोई मेरा इंतजार करे ।
मुझमें भी कभी था जीवन,
क्यों इसका अहसास करे ।
Read my caption's

-


12 JUL 2017 AT 15:30

जो फूल
अपनी शाख से टूट कर
गिर जाया करते हैं,
वो न चमन के ही रहते हैं
और न धूल के!

सूख कर मुर्झाया करते हैं;

वो फूल...
जीते-जी मर जाया करते हैं

-


16 JUN 2020 AT 21:48

कुछ पत्ते शाख पे पीले हो गए कुछ ज़मीन पर सुख गए
वक़्त का आलम जो बदला नए पत्ते फिर से खिल गए ।।

-