जय जवान
-
पुलवामा में शहीदों हुए वीरों को अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि
जायेगी तुम्हारी व्यर्थ जान नहीं
सब के दिल में रहोगे तुम सब कहीं न कहीं,
कहते है खुद को खुदा के वो बन्दे हैं ,हमें तो लगता है वो दरिंदे हैं
पाक को करेंगे अब हम खाक,जलायेगे जब तक हो जाये न वो राख
तेरे पास होंगे मुठ्ठी भर सैनिक, हमारे पास तो वीरों की खान है
जान ले तू बस इतना
जब भी तूने बार किया है,जवाब भी हमने बखूबी दिया है
-
आज स्वर्ग में बहुत चहल - पहल होगी,
सुना है जमीं से शहीदों की फौज निकली है..!😔-
हम चैन से सो सके इसीलिए वो सो गए..
अरे वो हिंदुस्तान के फौजी थे
जो Valentine के दिन शहीद हो गए !!!-
देकर वतन को आज़ादी सौगात में,
चल दिए वो दीवानें कांटों की राह पे।
अंज़ाम-ए-सफ़र मालूम था फिर भी,
चिताओं से अपनी किया रोशन अंधेरा।
देकर वतन को एक उज्ज्वल सवेरा,
वीर बांकुरे खुद अंधेरों में कहीं खो गए ।
देश कभी ना भूलेगा उन दीवानों की शहादत,
लिख गए अपने खून से वतन परस्ती की इबारत ।।
-
नमन तुम्हारी वीरता को
नमन तुम्हारी धीरता को
जो शहीद हुए हमारी हिफाज़त में
उन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
🙏🙏💐💐😔😔-
#pulwamaattack
#14FEBRUARY
#शहीदों_को_श्रद्धांजलि
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
2 साल पहले 14 फरवरी को आज के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला कर दिया था। ये एक आत्मघाती हमला था। 14 फरवरी 20c19 को जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रही बस पर हमसे से 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शहीद हो गए थे। दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए😭😭 सभी बहादुर नौजवान शहीदों की शहादत को शत-शत नमन...🇮🇳🇮🇳-
कौन कहता है ,बेटे विदा नही होते
जब बेटे विदा होते है ,तो भारत माँ का
आँचल लाल कर जाते है
शहीदों को शत शत नमन🙏-
शहादतों की कमी नहीं यहाँ
उजड़ जाते हैं घर
इस देश के गरीबों के।।
सुना तुमने कभी कही...अरे नेता जी का बेटा/बेटी शहीद हो गए।।
-
Pyar, mohabbt ke ijhar ke liye to koi sa bhi din hm chun skte hai,
Par Pulwama me Sahid huye Sainiko ko ham is din yaad kr skte hai 😢😢😢
#शत- शत नमन शहीद जवानो को-