QUOTES ON #वादे

#वादे quotes

Trending | Latest
16 SEP 2018 AT 21:23

उन सात वादों के साथ
मैं अपनी जिन्द़गी बिता रहा हूँ ,
पकड़ तेरी यादों का दामन
मैं फेरें लगा रहा हूँ |

हूँ कितना मजबूर
चेहरे पर चेहरा लगा रहा हूँ ,
पल-पल तुझे जाते देख
मैं तो मरते जा रहा हूँ |

-


29 AUG 2021 AT 15:21


तेरे पूरे दिल से काफी हैं,
जो वादे किये थे ना तूने
कभी न छोड़कर जाने के,
हमेशा साथ निभाने के, आज
उनकी बस धुँधली याद ही बाकी हैं ।।

-


29 SEP 2021 AT 22:05

नेताओ की जात से ईश्वर भी परेशान
वादों के सब पेड़ है आफत में जान

-


6 FEB 2018 AT 22:53

उन झूठे वादों से
ज़रा परहेज़ है मुझे,
कुछ सूखे हुए फूल
अब भी मेरे किताबों में हैं।

-


4 JUN 2020 AT 19:53

उसने कल मुझे कॉल किया और कहा , तुम्हारा लिखा हुआ पढ़कर मुझे तुमसे और ज्यादा नफरत हो रही है। फिर मैंने उसे जवाब में कहा तुमने मुझको छोड़ ही दिया है तो मेरे लिखे हुए को क्यू पढ़ रही हो ?

-


4 MAR 2021 AT 21:17

फिर क़िस्मत ने जमकर मज़ाक उड़ाया उनका
कसमें-वादे लिए थे उन्होंने साथ जीने मरने के!

-


25 SEP 2020 AT 15:50

𝚃𝚞𝚖 𝚋𝚎𝚠𝚊𝚏𝚊 𝚑𝚘 𝚌𝚑𝚞𝚔𝚒 𝚑𝚘.......

मुझ से किए वादे याद भी ना होंगे तुझे,
इतना तो बता रखीब से किए वादे कितने पूरे कर चुके हो,
अब तो दिल के साथ-साथ उम्मीद भी टूट चुकी है मेरी,
इतने गम दिए तुने मुझको की अब तुम हद पार कर चुके हो......

-


5 APR 2019 AT 19:44

क्या थे, और क्या से क्या हो गए
जालिम हमारे हमनवा हो गए
किस्से और वादे, सारे फना हो गए
कि जान-ए-वफ़ा, बेवफ़ा हो गए

-


18 NOV 2019 AT 17:11

जैसे भी है वादे तेरे एतबार नहीं जाता
चली गई दूर भले तू पर प्यार नहीं जाता
तेरी आदतन से लगता है तू नहीं आने वाला
पर क्या करें तेरा इंतज़ार नहीं जाता

-


3 FEB 2018 AT 0:19

देखा है फिरकापरस्ती को,
गलीचो में आदाब फरमाते
के अब किसी की ज़र्रानवाज़ी
पर अमूमन दिल नहीं बहकता।

-