लोगो के कहने से क्या होता है के खुश रहो
खुशियाँ तो ढूंढनी पडती है, बस लगे रहो-
हम कुछ अंजान से थे.
तो जमाने ने हमे पागल। ही समझ लिया।
लेकिन जमाने को ये कहा पता था..?
“हम से है जमाने
जमाने से हम नही...."
-
मुझे हँसना आता है. उन लोगों पर
जो लोग पैसो के घमंड. मै और अपने युबा होने पर अकड़ा करते हैं उन लोगो को इस बात का इलन नही कि एक न एक दिन सब का आता है...-
🖇️क़रीब🖇️
अगर बोलूं
क़रीब पहुंच कर
काश! मैं
यहां नहीं होता
भला किसके पाले
रंज पड़ता वो
और किसका
उलझन सरल होता
-
मैने देखी दुनिया सारी थी पर
तुम सा दिलबर मिला नही
उस रात की बात निराली थी. जब तुम जैसा कोई दिखा नही
दुनिया जल कर राख हो गयी
सोच सोच कर ख़ाक हो गयी
इस प्रेम दीवानी मीरा को
गिरधर के सीबा कोई मिला नही
-
और ये किसने कह दिया मैं ज़ियादा पीता हूँ!
यानी!तू मेरा हिसाब ज़ियादा रखती है!!-
लोगो को शिकायत है तेरी आँखों से!
तू पानी कम शराब ज़ियादा रखती है!!-
लोगो को तो मजा आता है
बस औरो के दर्द पर हँसने मे
लोगो को क्या पता दर्द का
जब उनका सब बीत रहा हो
अच्छा अच्छा ही यार
-