आबादी भी देखी है.... वीराने भी देखे हैं...♠️
उजड़ के जो ना बसे...वो दिल भी देखें है..💔
सैलाब भी देखें है...झील भी देखी हैं....😊
कुछ आखों से बहते दरिया भी देखे हैं...🙂
बेवफ़ाई भी देखी है...फरेब भी देखा है...🖤
मगर किसी के दिल में सच्चा प्यार भी देखा है...💕
-
ख्वाबों के खंडहर में
कुछ लोग कुछ वजह से ढह गए,
पर हम उनमें से थे
जो बेवजह से ढह गए।।-
मेरी इक हसरत हैं पूरी करोगे ,
की मेरे कब्र पे आके ;
कभी तो मुस्कुरा दो ना।-
कभी कभी लगता किस्मत हमारे साथ game खेल जाती हैं
जीतते जीतते अचानक से बाज़ी कैसे पलट जाती है
(We think, we are winning but in reality we are losing)
-
अजीब दस्तूर हैं ना लोगों के भी,
लोग अपनी बेटी को बेटी समझते हैं !
और दूसरे की बेटी को कुछ नहीं !-
स्त्री कभी हारती नहीं है
उसे हराया जाता हैं
समाज क्या कहेगा
यह कहकर
उसे बचपन से
डराया जाता हैं-
जितना आसान है मिट्टी पर लिखना ,
उतना ही आसान है प्यार करना,
जितना मुश्किल है पानी पर लिखना,
उतना ही मुश्किल है प्यार निभाना।-
ज़िन्दगी बेपनाह दूसरो की मुसर्रत की चिंता रही ,
सबलोग खुश थे , मै अन्दर ही अंदर मरती रही ,
कभी हमारे में बारे में भी सोच लेंगे लोग ,
इसी उम्मीद में सबके साथ चलती रही ,
लेकिन हमारी हर कदम पर हमसे दूरी बढ़ती रही ।।-