𝗠𝗱 𝗡𝗮𝗱𝗲𝗲𝗺   (Md Nadeem)
2.2k Followers · 110 Following

read more
Joined 30 November 2020


read more
Joined 30 November 2020

पलके...

-



तस्बीह...

-



खोखली
इन पनाहों में,
कब तक
पनाह ले,
ए खुदा
कभी तो अपनी पनाह में ले..

-



मैं गुनाहगार हूं
अपने दिल का
मैं जानता हूं,
किस हद तक
मारे है जज़्बात इसके
मैं जानता हू ♡

-



मुझे जो झंझोड़ दे
कुछ तो होगा,
कर दे मुझे जुझारू
कुछ तो होगा,
बाहर नहीं
तो अंदर तो होगा

-



सागर मै मिलने की तमन्ना नहीं
तमन्ना सागर बनने की है,
शायद मैं परिचित ही नहीं
सागर के तूफान से
उसके बहाव से
उसकी व्यापकता से
उसकी गहराई से

-



मंजिल की चाहत के लिए,
सफ़र करने के लिए
थामा हाथ हमसफर का,,
मंजिल मिली,
मिले मंजिल वाले,,
हमसफ़र का कारवां खत्म
अब उसे कौन जाने?

-



न कहार हो
न हो किनारा
फिर भी चल दे,
मंजिल न हो
न हो कोई मुकाम
फिर भी चल दे

-



Class8th ncert Hindi, My favourite chapter ☺️

-



जीवन की प्रकृति
अस्थिरता है,
हमारी कोशिश
उसे स्थिर बनाने की होती है,
जीवन की ये उठापटक
जीवनभर चलती है

-


Fetching 𝗠𝗱 𝗡𝗮𝗱𝗲𝗲𝗺 Quotes