हमे गर्व है
संपूर्ण देश की आन बान शान
अपनी भारतीय सेना पर ✌️
कुछ ही दिनों के टकराव के बीच
क्या हमें डर का अनुभव हुआ? सच कहूं तो बिल्कुल भी नहीं, हमने अपने काम को रोका?
क्योंकि हमे विश्वास है कि हमारी देश की सेना, देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है,,
गंभीरता से सोचा जाए तो ये बहुत बड़ी बात है, हमारे देश की एक बड़ी उपलब्धि है ।
हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पूरे दिल से अपने देश और सेना के सहयोग के लिए खड़े रहे,-
10 MAY AT 20:15
9 MAY AT 19:28
सुर्ख रेगिस्तान जैसे गालों पर,
वो नाक उसकी
मानो रेत का टीला,
दूर से दिखता पानी प्यासे को
ऐसी समंदर सी
आंखे उसकी,
होंठ धरके ऐसे
टहनी पर बैठे पंछी जैसे-
15 APR AT 19:13
उनसे दूरियां कुछ किलोमीटर की है
फिर भी कितने पास है,
और एक वो
कितने पास है
फिर भी कितने दूर है ...
-
24 MAR AT 19:25
न इस पार
न उस पार
न संभला हुआ
हु मैं तार-तार,
समझौते कर रहा हूं,
कह देते है कुछ लोग
मुझे समझदार-