𝗠𝗱 𝗡𝗮𝗱𝗲𝗲𝗺   (Md Nadeem)
2.1k Followers · 93 Following

read more
Joined 30 November 2020


read more
Joined 30 November 2020

हमे गर्व है
संपूर्ण देश की आन बान शान
अपनी भारतीय सेना पर ✌️

कुछ ही दिनों के टकराव के बीच
क्या हमें डर का अनुभव हुआ? सच कहूं तो बिल्कुल भी नहीं, हमने अपने काम को रोका?

क्योंकि हमे विश्वास है कि हमारी देश की सेना, देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है,,

गंभीरता से सोचा जाए तो ये बहुत बड़ी बात है, हमारे देश की एक बड़ी उपलब्धि है ।

हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पूरे दिल से अपने देश और सेना के सहयोग के लिए खड़े रहे,

-



सुर्ख रेगिस्तान जैसे गालों पर,
वो नाक उसकी
मानो रेत का टीला,
दूर से दिखता पानी प्यासे को
ऐसी समंदर सी
आंखे उसकी,
होंठ धरके ऐसे
टहनी पर बैठे पंछी जैसे

-



सफ़र में
मैं रहूं
हमसफ़र के बिना ,
कभी कभी
कितना डरा देता है
ये ख़्याल

-



मुझमें तो ठहराव है
ठहर जाऊंगा,
तुम बताओ
कहा जाओगे?

-



उनसे दूरियां कुछ किलोमीटर की है
फिर भी कितने पास है,
और एक वो
कितने पास है
फिर भी कितने दूर है ...

-



खो के बहुत कुछ
पा लो अगर स्वयं को,
तो विजयी हो तुम

-



न इस पार
न उस पार
न संभला हुआ
हु मैं तार-तार,

समझौते कर रहा हूं,
कह देते है कुछ लोग
मुझे समझदार

-



वो जो दिल में है,
सामने न भी हो
तो भी नजर आती है !

-



2k followers 🥰

Thank you so much guy's

-



हर खेल बंदरों का
बस, मदारी अलग अलग है

-


Fetching 𝗠𝗱 𝗡𝗮𝗱𝗲𝗲𝗺 Quotes