QUOTES ON #राष्ट्र_प्रथम

#राष्ट्र_प्रथम quotes

Trending | Latest
18 JUN 2020 AT 13:58

जब मौन बोलता है
दृढ़़ होकर
धैर्य वेदना से लड़ता है
खुश होउं या आलाप करुं
कर्तव्य वीरता से पूछता है
पवित्र आत्माएं आभा बनकर
कर्तव्य को थाम तब कहती हैं
है यकीन
हाँ
नहीं होगा
बलिदान हमारा व्यर्थ कहीं
जय करोगे
आप हमारा
थाती छोड़
जा रहे
यहीं
🇮🇳
https://www.facebook.com/daminiquote/ 🌠

-



इस राष्ट्र के विकास में,सबसे बड़ा बाधक है ,इसका "समाज"
जिस दिन यह समाज सुदृढ़ ,और विकसित हो गया, उस दिन भारत को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता
और जो इस समाज के विकास में बाधक है,वो ही इस देश की दरीद्रता का एकमात्र कारण है, वो राष्ट्र-द्रोही है।।

-


20 JUN 2020 AT 14:45

मंदिर के भगवान भी पूजे हैं मैंने,
हर सुबह मैंने ज्योत जलाई है,
पर सजदा करता हूँ आज उसका,
राष्ट्र को समर्पित जो तरुणाई है !
मेरी पूजा की थाली तुम्हारे लिए है,
आज वतन पर तुम फ़ना हो गए,
मेरी श्रद्धा के अश्रु तुम्हारे लिए हैं,
मेरी नज़रों में तुम खुदा हो गए !

🇮🇳 राष्ट्र प्रथम 🇮🇳

-


22 OCT 2020 AT 13:47

मातृभूमि का रज चंदन वंदेमातरम ही वंदन

-



कुछ लोगों के लिए लाल चौक पर तिरंगा देश की प्रतिष्ठा का प्रश्न है तो कुछ के लिए ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 'एजेंडा' है..! किन्तु कैसे, इसका उत्तर उनके पास नहीं है..!

-