जिस मिट्टी से मिलनें की तलब,बारिश की बूँदों में हो,
वो मरूभूमि राजस्थान है,जहाँ इश्क आँसमा को सहरा से हो!!-
1 JUL 2020 AT 12:58
30 MAR 2021 AT 20:43
-----------------------------------------------------
खम्मा घणी सा...
राजस्थान के निवासियों को
राजस्थान दिवस री घणी-घणी शुभकामनाएं-
19 OCT 2019 AT 14:30
आज तो गाँव आते ही मौज 🤗कर दी घरवालों ने !!{ पानी जा रहा है खेत में 😂}-
18 JAN 2020 AT 20:33
मुझसे मिलना हो तो मुझ तक मत आना
मैं खुद आजकल किसी और में रहता हूँ!!
तन्हा सा अकेला ,बडे शोर में रहता हूँ
फ़कीरों की गली के एक ठोर में रहता हूँ
मुझसे मिलना हो तो मुझ तक मत आना
मैं खुद आजकल किसी और में रहता हूँ!!
एक दौर चला था दिलों से दिल मिलाने का
अब तक उसी आशिकी के दौर में रहता हूँ
मेरे गाँव में हमेशा हर गली शाद मिलेगी
मैं अपने गाँव बीरासना (राजस्थान) में रहता हूँ!!-
14 DEC 2019 AT 11:59
किसान का 👉किसान होना गुनाह !😥😥
👇
फोटो देख के आप समझ गये होंगे 👍
ओलावर्ष्टी-