QUOTES ON #यूँ

#यूँ quotes

Trending | Latest
4 APR 2019 AT 18:03

यूँ सांझा कर लूं ज़िन्दगी को,
के तुम यूँ बस जाओ, लब्जों में,
मैं मात्रा कोई आधी सी, पंक्ति में,
तुम खुद को, पूरा पाओ, शब्दों में..!

-


7 SEP 2020 AT 0:18

इश्क़ वो छावनी हैं जो एक बार टूट गयी जो दुबारा
।।जुड़ नहीं सकती हैं ।।
💔💔

-


12 SEP 2020 AT 8:08

यूं जो तुम हमसे कतरा कतरा करके खफा हो रहे हो !!!
सच बताना किस गुनाह की सजा दे रहे हो !!

-


11 AUG 2020 AT 15:26

यूँ तो आइना है घर पर........
लेकिन तेरी आँखों में देख कर सवरना अच्छा लगता है...........

-


27 AUG 2019 AT 9:24

एक ग़ुज़ारिश की मैंने दिल से आज,
कि चल अब उन्हें तू भूल जा यार,
पलट कर दिल ने यही कहा मुझसे,
तुम दिल से तो कहो एक बार!!

-


3 JUL 2019 AT 12:27

क़िस्से से लेकर कहानी तक मेरी वो शख्स आया,

वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया।।

-


22 JUL 2019 AT 9:32

मेरे ना हों सकें तो कोई बात नही,
पर अब कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा था पहले,
मुझे फ़िर वैसा कर दो।।

-


12 JUL 2019 AT 9:29

जो छुपा कर रखा हैं अपने दिल में,
उसे यूँ ही दिखलाओ ना,
यूँ जरा अपना आँचल फिसलावो ना,
कहि देख ना ले दुनियां वाले,
इस दिल में मोहब्बत को,
तुम यूँ ही सबकों अपना हाल बताओ ना।।

-


5 FEB 2021 AT 21:41

यूँ पलट के न देखा कर आगे निकल जाने के बाद...
के सांसे रुक सी जाती है.................

-


9 JUL 2019 AT 19:56

एक बार फिर मिलो,
फिर उलझना है तुमसे.....
बहुत कुछ सुलझाने के लिए।

-