QUOTES ON #यादवजी

#यादवजी quotes

Trending | Latest
5 JUL 2021 AT 10:37

सुनो यदुवाईन प्रिये❤
हर सफर यादगार होगा ,
बस शर्तें कि उस सफर मे तुम मेरे हमसफर होगी।

-


15 JUN 2021 AT 9:31

सूनो यदुवाईन प्रिये❤
तुम हमसे रूठना और हम तुम्हे मना लेंगें,
सात जन्म का साथ होना हो इस जन्म के सुख दुःख बाट लेंगे ,
यदि फिर भी छोड़ जाने कि बात आई हमारे बीच,
तो हम आखरी मुलाकात को पहली मुलाकात बना लेंगे ।

-


7 MAY 2021 AT 9:43

सुनो यदुवाईन प्रिये❤
तुम्हारी तारीफ मे क्या लिखूँ ये रात दिन सोचना,
तुम्हारा यूँ लाल दुपट्टे के ओड़ से देखना,
तुम्हारी आंखे,आँखों मे काजल और तो और छोटी सी ये बिंदिया,
कहीं चुरा ना ले हमारी प्यारी प्यारी निदीयां ।

-


15 FEB AT 21:49

क्या करें "यादव जी"
आप से बात करे बिना
मुझें नींद ही नहीं आती !!
🙈🙈

-


13 APR AT 17:20

इन आंखों ने भले हर किसी
को देखा हो !!
"यादव जी"
पर इस दिल ने बस आपको
चाहा है यादव जी !!

-


5 JUL 2021 AT 11:21

सफर तो वो यादगार होगा जहां कोई शर्त नही होगी।
सुनो तो सही......
हमसफ़र की तलाश में ये दोस्ती भी आहिस्ता आहिस्ता कम होगी।

-


13 MAR AT 19:28

मैं रंगू तो "किस"रंग मैं
मुझे तो सिर्फ तेरे रंग
में रंगना है

-



यदा यदा हि धर्मस्य गलनिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
✍️......

-



तुम तो खुद 🤔समझ सकते हो
मेरी भावनाएं ......
सभी के सामने जिक्र करना जरूरी है क्या⁉️
आपको भी पता है कि मैं कितना चाहता हूं ,
मेरे काना जी ......
ये भी सभी को बताना जरूरी है क्या⁉️

-



✨हकदार🌺 बदल🔁 दिए जाते हैं,
✨किरदार 🌹बदल 🔁 दिए जाते हैं,

👉ये 💮दुनिया☀️ है साहब..........

यहां मन्नत🌀 पूरी 🌾ना होने पर ,
रिश्ते🤝 क्या💫 भगवान🙏भी
बदल🔁 दिए जाते हैं।।
✍️....

-