किसी के पीछे भागना
छोड़ दिया हमने,
कोई दिल दुखा भी गया तो ,
उसके लिए रोना भी
छोड़ दिया हमने ।
हाँ मैं भी था कमजोर
वो वक्त की मार थी
लेकिन अब किसी के
आगे झुकना भी छोड़ दिया हमने।।
हम भी जीते थे किसी के लिए
लेकिन अब अपने लिए जीना सीख लिया हमने
सारे जहान में देख लिया है
कि कोई नहीं अपना बस
इसलिए हर किसी पर भरोसा करना
छोड़ दिया हमने।।-
सिगरेट 🚬 का धुआं तुझे राख कर रहा है,
छोड़ इसे🚭 क्यों अपनी जिंदगी ख़ाक कर रहा है।
🚭 🦀 कैंसर दिवस 🚭-
मोहब्बत 💕करने वाला कुछ नहीं कहता,
दरिया शोर करती है
सागर कुछ नहीं कहता।-
गिरकर संभलना एक सीख है,
जो मांगना पड़े ,
इश्क नहीं वो भीख है
यूं ही हर वक्त पर ,
मैं मुस्कराता नहीं,
मुस्कराहट के पीछे छुपी एक चीख है।
जो तुम सुन लेते तो क्या बात थी
क्या हुआ नहीं सुना ....
चलो फिर भी ठीक है।।-
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है।
हम उस देश के फूल है यारो,
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है।
समस्त देशवासियों को
72 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
🎉🌹🎊💐-
बस ये बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी,
हिफाजत की है शहीदों ने,
उस तिरंगे को दिल में बसाए रखना।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🎇💐🎉🌹🎊-
कैसे बता पाएगी एक छोटी सी कहानी,
सरहद पर वो देते हैं कितनी कुर्बानी,
एक सैनिक का जीवन आसान नहीं होता,
ये कर देते हैं कुर्बान,
देश के हिफाजत में अपनी जवानी।
आप सभी को थल भारतीय सेना दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🌹💐-
ख्वाबों की जागती रात में ,
नीद भी थककर एक हो सकती है।
आंखो की बारिश होठो के,
दरिया में भी खो सकती है।
देश के उन दीवानों ने,
मर के मिट के ये बता दिया कि ,
महबूब महज ये लड़की ही नहीं,
देश की मिट्टी भी हो सकती है।।
#Army day
TWITTER 👇
@ANKITYADAVMP30-
काट ना सके कभी कोई पतंग 🪁आपकी,
टूटे 💔ना कभी डोर आपके विश्वास की ।
छू लो आप जिंदगी की हर कामयाबी,
जैसे पतंग 🪁छूती है यह ऊंचाई आसमान की।।
🎉 मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं
🎊🎊🪁🎇🎆-
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग 🪁 और खिल गए दिल❣️।
हर पल सुख और हर पल शांति,
आप सब के लिए लाए,
मकर संक्रान्ति।।🎉🎊-