दिल तोड़ कर गया हर बार वो, फिर भी मुहब्बत उसे बेहिसाब दी
इल्ज़ाम लगाया इस क़दर मुहब्बत पे ,मेरे ख़ामोश लफ्ज़ ने भी इक छोटी सी मुस्कुराहट दी।।
-
Future doctor
jk hospital 🏥🏥
तेरा हाथ हमेशा, मेरे हाथों मे होना चाहिये।
जब भी करू दुआ तो ,बस तू मेरा ही होना चाहिये।
मुहब्बत की बात हो जब भी ,मेरा नाम तेरे नाम से जुड़ा होना चाहिये ।
हमारे जिस्म भले ही दूर हो , तेरी रूह में मेरी रूह होना चाहिये।
सब तेरे आस पास हो , लेकिन तेरे दिल में, मैं ही होना चाहिये।
तेरे हर अपनो के बीच मे , तुझपे पहला हक़ सिर्फ मेरा ही होना चाहिये।-
Life is not very easy, every day you will face discrimination, fear and many challenges, but if you believe in yourself, and stick to your goal, you can definitely achieve everything, which You wish.
-
तुम सिर्फ़ मेरे हो, इस बात को
मैं जानती हूँ।
तुझपे सिर्फ़ ,मेरा ही हक़ है ,
ये ताउम्र जताना चाहती हूं।
मेरी इक ख्वाइश तेरे नाम को
अपना बनाना चाहती हूं।
बेचैन होती तब- तब, जब ये
ख्वाइस अधूरी सी पाती हूँ।
मुहब्बत इस क़दर है तुमसे कि,
मैं अब शब्दों में बयां
भी नही कर पाती हूँ।।-
If you do not have
patience,but you are
patiently waiting for
someone,it means that
you are definitely
in love with the soul-
Whenever I call you,
"you are only mine",
I feel like, I am totally
attached to your soul.-
ये ज़िन्दगी ही तो है , चलो फिर से नयी शुरुवात करते ।
डरते क्यों हो इन चुनौतियों से , ये बस तेरे साहस और धैर्य का इम्तेहान लेते ।।
जब ठान ही लिया था रुकूँगा नही कभी , उन काटों के पथ पर।
आज ऐसा क्या हुआ जो रुकने लगे तम्हारे पैर ऐसे हर छोटे छोटे पथ पर।।
कुछ बड़ा करने के लिए दिल मे इक आग सी होनी चाहिये ।
हारेगा तू हर बार तब भी उठ खड़ा होने की हुंकार सी चाहिए।।
रोकेगा पूरा परिवार , समाज और जमाना तुझे, पर तेरे इरादों में कुछ करने की इक ज्वाला सी चाहिय।।
मत डर लोगो से बस ये तुझे ,पीछे हटाना चाहते
तू तो मेरा शेर है , फिर क्यों इतने जल्दी हार मानते।।
लोगों को कई बार कोशिशें करते हारते देखा है
पर तु बिना कोशिश किये ही हार मान रहा है।।-
तुमको मुहब्ब्त है तो इज़हार भी कर दो
कोई बात हो तो बेशक़ बयां भी कर दो ।।
क्यों करते हो परेशान तुम, मेरे इस दिल को
जानते हो मैं डरती हूँ ,बहुत खोने से तुमको।।
हर दिन चाहती हूं खुशी से जीना, तेरे साथ इस पल को
खफ़ा होकर तोड़ देते तुम ,आहिस्ता आहिस्ता मेरे इस दिल को।।
कर दे वादा मुझसे इस बार कि , ना जाओगे कभी दूर मुझसे
दूर कर दो डर मेरा , बस इक बार बयाँ कर दो मुझसे।।
करती हूं मुहब्बत बेहद तुमसे, चाहती हूँ ज़िन्दगी जीना तेरे संग में
आजाओ मेरे पास हमेशा के लिए मेरे जीवन के इस सफ़र में।।-
◆◆सुना है सच्ची मुहब्बत का मिलना ,ख़ुदा की रहमत होती।
मुहब्बत को महफूज़ रखना ,ये सच्चे आशिक़ की निशानी होती।
मुहब्बत के हर चड़ाव में , मुश्किलें , लड़ाईया होती है।
वो मुहब्बत ही क्या जिसमे प्यार के सिवा तकरार नही होती।।
◆◆मुहब्बत तो वो समंदर है, जिसकी कभी कोई सीमा नही हुआ करती।
मुहब्बत तो वो दरिया है जिसमे कभी ,आग को भी मुहब्बत पानी से हो जाया करती।।
अलग -अलग सोच रखते हुए भी , सच्चे आशिक़ जब एक हो जाया करते ।
ये इश्क़ ही तो है जनाब ,जो सच्ची मुहब्ब्त के ख़ातिर झुक जाया करते।।
◆◆मुहब्ब्त तो वो अमृत है जब , आत्मा भी प्यार से भर उठती।
मुहब्ब्त में कोई बंदिशें नही , बस आज़ादी की मशाले उठा करती।।
◆◆मुहब्बत कोई सौदा नही ,जो हर दफ़ा मुनाफ़ा की चाहत रखते
मुहब्बत तो वो ख़ुदा है जो , बिना आस के बस देने की चाहत रखते।।
-
◆◆मैंने क्या चाहा तुमसे ,बस मुहब्बत ही तो लुटाई तुम पे।
क्या बात हो गई तुमसे , जो अचानक मुहं फेर लिया हमसे।।
◆◆ मेरे प्रियतम इश्क़ ही है ,कोई मजबूरी नही
चाहते हो साथ यदि , तो आजाओ अब सब कुछ भूल के यही।।
◆◆कुछ दिल मे है तो , बेफिक्र कह दो हमसे,
मिल जुल के सुलह कर लेंगे, हम दोनों फिर से।।
मत रहो अब खफ़ा बेवजह हमसे
क्या चाहते हो बस कह दो एक दफ़ा हमसे।।
◆◆करती हूं बेपनाह मुहब्बत तुमसे ,
खैरात मे नही मांगा, इश्क कभी तुमसे।।
करते हो अगर तुम भी, सच्ची मुहब्बत हमसे
तो ही करना क़ुबूल नामा इस बार,ये मुहब्बत हमसे।।-