Prati Yadav  
641 Followers · 105 Following

जो सीखा दे जिंदगी वही सीख जाए हम
Joined 12 January 2021


जो सीखा दे जिंदगी वही सीख जाए हम
Joined 12 January 2021
18 JUL AT 10:18


नाव बाला और एक
छोटी सी लहर से जलमग्न
हो गया

-


17 JUL AT 20:48





तुम्हारे और हमारे वीच
न करीब थे और न दूर
थे !!!

-


17 JUL AT 18:18

मैं वो चिराग हूं जो खुद अधेरे मैं
रह कर ....!!
दूसरों को रोशनी देता हु !!

-


14 JUL AT 12:30

समय किसी का नहीं रुकता
घड़ी भी दिन में दो बार सही
समय बताती है

-


7 JUL AT 18:43

ऐसा क्या देखती हो चांद मैं
की खो जाति हो ....


जब आप नहीं होते हों न
तब आपकी की कमी पूरी
करता है....." ए चांद "



-


4 JUL AT 18:20

ए जो तुम आते हो मेरे
साथ एकांत में बैठने को
इसका क्या लोगे।
🥰

-


2 JUL AT 18:33

हा था
❣️
मुझे
❣️
इंतजार
❣️
तेरे मुड़ने
❣️
का
❣️
और
❣️
तुम
❣️
मुड़े
भी
❣️

-


29 JUN AT 21:17

आज के time में mobile
को बड़ों के सामने side में
रखना संस्कार ही है ।
💯🖕

-


29 JUN AT 20:32

जितनी कम उम्मीदें
उतनी ज्यादा खुशी
💯💯

-


28 JUN AT 14:01

Oyye सखी....
सुन सावन आने बाला है
मुझे हरे कलर की साड़ी
दिला दे......!!

-


Fetching Prati Yadav Quotes