सरकर और सरकारी बाबू लोग कि योजनाएँ कम पड़ गई
जब ज़रा सा मिट्टी मे बरसात कि बून्दे कम पड़ गई।-
If (Id.follow){
Back Follow.Id
}
E... read more
अब क्या खोया है क्या पाया है 🧐
इसका तो हिसाब नहीं है साहब 😵😔
ले देकर यही मुस्कुराहट बची है 🙂💛💚
चहिए होगा तो बताइएगा जरूर ।।🙃😍-
हसिये ,मिलिए, बाते करिए ,रूठने से क्या साकार होगा,
ना तुम जानो ना हम जाने कल किसके साथ क्या होगा ।
अभी है साथ तो जिलों जी भर के इस हसीन पल को ,
आने वाले कल मे ना जाने कब क्या आखरी बार होगा ।-
सुनो ....तुम्हे ये पता है ???
अगर हम तुम्हारी सारी लफ्जो के ज़हर को जोड़ दे ,
तो भी तुम्हारी आँखों के नशा का आधा हिसा भी पूरा नहीं होगा!!!
-
सुनो ..एक दिन
कुछ ना कहेंगे,
खामोश हो जाएगे,
बस एक दफ्फा कहना ,
हस्ते हस्ते तुमसे मिलो दूर चलें जाएगे ।-
सूर्य देवता की उपासना एवं लोक की आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। छठी माता सम्पूर्ण जगत का मंगल करें यही कामना है।
-
मुझे तुझे मर तो जाना है एक दिन
लेकिन फिर भी तुझसे मिलकर एक दिन
तुझे गले लगा कर रोना भी हैं हसना भी है
हाँ मुझे तुझसे मिलकर उस पल मे सौ बार जीना है एक दिन 😍 ।-
दिपावली😍 के शोरशराबो के बाद 💥💥,
उसके अगले दिन होने वाला खालीपन सा है ये सफर ।😔-
काश स्कूल का बिता हुआ वो कल मिल जाए,
जीवन के सबसे हसीन पालो मे से कुछ वो पल मिल जाए,
चल उठ फिर आज उसी स्कूल के उसी पुरानी कक्षा के उसी बैन्च पर बैठे,
शायद कुछ पल के लिए सही पर वो बिछड़े हुए स्कूल के वो दोस्त फिर मिल जाए ।-