QUOTES ON #मेरी_तकदीर

#मेरी_तकदीर quotes

Trending | Latest
9 JUN 2019 AT 23:40

तुझसे जुड़ गई है
मेरी तकदीर
ये खयाल मुझे अब,
गम में भी रोने नहीं देता

-


1 JUN 2019 AT 11:35

ए तकदीर ! मुझ फकीर से क्या दुश्मनी तेरी
पुराना जख्म सिल पाती हूं जब तलक
तू एक नया जख्म दे जाती है

Praviksha Dubey "Sagarika"

-


13 MAY 2020 AT 23:30

अपने गम को ना कहती वो,
मेरे सुख दुःख सब सहती है..
उसका हर पल मेरा है अब,
मेरे दिल में जो वो रहती है...!!
😍मेरी मां😍

-


5 APR 2020 AT 17:10

वफा की उम्मीद किनसे करे
दिल खुद से ही खफा है
वो तकदीर से मिली थी
और तकदीर से जुदा है

-


23 JAN 2024 AT 19:32

🌹मेरी तक़दीर बन गई🌹

दिल के कोरे कागज़ पर, यादों की तस्वीर बन गई,
चंद लफ़्ज़ों की उभरी तहरीर, मेरी तक़दीर बन गई।

बड़े ही अरमानों से हमनें, दिल उनसे लगाया था,
ख़ुद को साधक समझ, साधना मन में लाया था।
घड़ी शुभ घड़ी बनकर, मिलन की तदबीर बन गई,
चंद लफ़्ज़ों की उभरी तहरीर, मेरी तक़दीर बन गई।

सदियों से जो चलता आया, दुनिया ने रीति निभाई,
नज़र लगी प्रीति को ऐसी, हो गई अपनी रुसवाई।
मेरी साँसों की धड़कन ही, अब मेरी तक़सीर बन गई,
घाव किया दिल पे, मेरी तक़दीर ही शमशीर बन गई।

दिल के कोरे कागज़ पर, यादों की तस्वीर बन गई,
चंद लफ़्ज़ों की उभरी तहरीर, मेरी तक़दीर बन गई।

-


3 NOV 2024 AT 17:20

भगवान की राह में ये क्या खेल है,
किसी की यादों का ये अजीब सिलसिला है।
माना वो मेरी तक़दीर में नहीं,
फिर भी क्यों ना जाने दिल से उसकी तस्वीर मिटती नहीं।

-