"त्याग की खूबसूरती तब निखरती है, जब वह दिखावा नहीं बनती।"
-
"Everything is possible in the world if you believe in... read more
The roads were rough, the nights long—yet I never stopped. While some vanished, I walked. And now, I rise.
-
कभी तन्हाई में आके सताती हैं यादें,
कभी भीड़ में भी चुप कराती हैं यादें।
वो पल जो बीत गए, लौटते नहीं,
मगर दिल में हमेशा मुस्कुराती हैं यादें।-
सच कहूँ तो दिल उसे ही अपना मान बैठा,
जो उम्र में बड़ा है, मगर रूह से जान बैठा।
फासले हैं बहुत, फिर भी एहसास गहरा है,
ये इश्क़ तन्हा सही, पर हर साँस में ठहरा है।
-
वो हदें भूल जाता है जब जिक्र मेरा आता है,
अपनी दुनिया भी मेरे कदमों में बिछाता है,
ना सोचता है अंजाम इश्क़ का,
बस दिल की हर धड़कन मुझे सौंप जाता है।
-
यहाँ कौन है मेरा, सवाल आँखों में रह गया,
हर अपना भी यहाँ, कुछ दूर सा बह गया,
चलते रहे तन्हा, भीड़ में खो कर,
अपने ही साये से भी, रिश्ता अधूरा रह गया।
-
वो खुद में हजारों जज़्बात समेटे चलती है,
हँसी में फूल, आँसुओं में बादल बनती है।
हर दर्द छुपाकर खुशियाँ बाँटती है,
ज़िंदगी से लड़ती, फिर भी मुस्कुराती है।-
ख़ामोशी से बातें कर लेती हूँ मैं,
तेरी यादों में खुद को खो देती हूँ मैं।
जिंदगी भी मुझसे सवाल करती है अब,
तेरे बिना किसके लिए जीती हूँ मैं?
-